एनटीपीसी सीपत में भयानक हादसा…दो श्रमिकों की मौत.. करीब 60 श्रमिकों के मलबे में दबे होने की आशंका.. बचाव और राहत कार्य जारी..

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित NTPC सीपत प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ। प्लांट की यूनिट-5 में मेंटनेसंस के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूट गया। हादसे में 2 मजदूरों की मौत और करीब 60 मजदूरों के दबे होने की सूचना है। 7 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, यूनिट-5 में एनुअल मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इसी दौरान वहां प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया। उस समय कई मजदूर प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे थे, जो संतुलन खोकर नीचे गिर पड़े। भारी मलबे में दब गए।
राहत-बचाव जारी, पुलिस मौके पर
बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।घटनास्थल को घेराबंदी कर राहत-बचाव कार्य जारी है। स्थानीय प्रशासन और एंबुलेंस की टीमें मौके पर जुटी हैं। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है।
NTPC प्रबंधन जारी नहीं किया बयान हादसे के कई घंटे बीत जाने के बाद भी NTPC प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। न ही घायलों और मृतकों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने आई है।