छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

सूबे के सीएम भूपेश बघेल के नारे “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” की बैंड बजाते छग पुलिस के ये आला IPS अफसर…गाली के साथ धमकी देते हुए कहा कि जाओ भूपेश बघेल के पास या आईजी या आईजी के बाप के पास जाओ…

छत्तीसगढ़ पुलिस व राज्य सरकार के सितारे इन दिनों गर्दिश में नज़र आ रहे हैं जहाँ राजधानी रायपुर सहित राज्य के अन्य जिलों में एक के बाद एक हो रहें अपराधिक वारदातों ने राज्य सरकार व छग पुलिस की कार्यशैली व छवि को जनता की अदालत में कटघरे में खड़े कर दिया है वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो क्लिप के बाद छग पुलिस की बची-खुची इज्जत भी जनता दरबार मे नीलाम होते नज़र आ रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में वायरल हो रहें जिस ऑडियो क्लिप को लेकर छग पुलिस की चहुँओर थू-थू हो रही हैं वो किसी और का नहीं बल्कि बलौदाबाजार के एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला (IPS) का हैं जिसमें वो अपने किसी मातहत कांस्टेबल ब्रह्मानंद देवांगन को लॉटरी पद्दति से मिले सरकारी पुलिस क्वार्टर को खाली करने का दबाव देते हुए सुनाई दे रहे हैं। जो ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहा है उसमें साफ सुना जा सकता है कि इस चर्चा के दौरान पीड़ित व प्रताड़ित कांस्टेबल काफी विनम्र लहज़े में अपने आला अफसर से अनुनय-विनय कर रहा है जबकि वहीं जिन्हें इस ऑडियो क्लिप में बलौदाबाजार एसपी बताया जा रहा है लगातार ऊँचे स्वर में अपशब्दों का प्रयोग करते सुनाई दे रहे हैं। इस ऑडियो क्लिप में एक जगह जब पीड़ित व प्रताड़ित कांस्टेबल ने अपनी पारिवारिक मजबूरी का हवाला देने की कोशिश की तो कथित एसपी भड़क गए और कहा कि अपनी पत्नी व परिवार को छोड़ दो लेकिन मेरे आदेश का पालन करो और क्वार्टर को खाली करो।

बलौदाबाजार एसपी – इंदिरा कल्याण एलेसेला

वहीं इस वायरल ऑडियो क्लिप में बलौदाबाजार एसपी एलेसेला 2 से 3 बार तो bsdk जैसे घोर अपशब्दों का धड़ल्ले से उपचारण करते सुनाई दे रहे हैं और तो और उनके द्वारा एक जगह तो यहाँ तक कहा गया है कि जाओ मेरी शिकायत सीएम भूपेश बघेल से कर दो या आईजी को करो या फिर आईजी के बाप को कर दो लेकिन मेरे आदेश का पालन हर हाल में होना ही चाहिये।

बहरहाल.. इस ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद अब यह कहना गलत नहीं होगा कि छग पुलिस प्रशासन के साथ साथ छग राज्य की मौजूदा काँग्रेस सरकार के सीएम भूपेश बघेल व सरकार की छवि व साख पर गहरा बट्टा लग गया है। चहुँओर छग पुलिस की कार्यशैली व ऐसे अफसरों के बिगड़ैल रवैय्ये को लेकर आम जनता के मन में भूपेश सरकार की कार्यशैली को लेकर भी बड़ा सवाल उठता दिखाई दे रहा है।

नोट – हम ऐसे किसी भी ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता का कोई दावा नहीं करते हैं।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!