इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट : ब्लास्ट के चपेट में आई युवती ने ईलाज के दौरान रायपुर के हॉस्पिटल में तोड़ा दम..इस मल्टीनेशनल कंपनी की थी स्कूटी…

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट होने के कारण 23 साल की युवती की झुलस कर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटी को घर में चार्जिंग पर लगाया गया था, इसी दौरान ब्लास्ट होने से वो 50% तक झुलस गई। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पूरा मामला चंद्रपुर गांव सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 9 बजे पार्वती सिंह उम्र 23 साल निवासी आमापारा इलेक्ट्रिक स्कूटी से बैटरी निकालकर अपने रूम में चार्ज करने लगाई थी तभी चार्जिंग के दौरान अचानक जोरदार धमाके के साथ बैटरी में ब्लास्ट हो गया , जिसके चपेट में मृतका पार्वती सिंह आ गई, जिसे आनन फानन में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने लगभग 50% झुलसी युवती का प्राथमिक उपचार कर उसे अंबिकापुर जिला अस्पताल भेजा, जहां से उसे रायपुर रिफर किया गया और रायपुर में ही ईलाज के दौरान आज घायल युवती की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जिस स्कूटी में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हुआ , वह हीरो कंपनी की थी।