अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

चिल्ला मुबारक दरबार के मौलवी पर FIR : चिल्ला  दरबार से मिली लड़कियों और महिलाओं की क्रॉस मार्क की हुई तस्वीरें.. गृहमंत्री विजय शर्मा ने ट्वीट कर बिलासपुर पुलिस को लिखा कि कड़ी कार्यवाही कर सूचित करें .. ऐसी गैरकानूनी गतिविधि कतई बर्दाश्त नही की जायेगी…

मामला सामने आने के बाद प्रधानमंत्री अटल आवास पर बने गुंबद को तोड़ दिया गया है। - Dainik Bhaskar

मामला सामने आने के बाद प्रधानमंत्री अटल आवास पर बने गुंबद को तोड़ दिया गया है।

बिलासपुर के चिल्ला मुबारक दरबार में झाड़-फूंक की आड़ में अंध विश्वास फैलाने वाले मौलवी पर पुलिस ने अब टोनही प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री अटल आवास पर बने इस दरबार का एक VIDEO सामने आया है। पेटी से लड़कियों की तस्वीरें मिली है। तोरवा पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

मामले के सामने आने के बाद बिलासपुर निगम प्रशासन द्वारा भी त्वरित कार्यवाही करते हुए आवासीय परिसर में अवैध रूप से रह रहें 65 परिवारों को नोटिस दिया गया है वहीं चूंकि प्रारंभिक पुलिसिया जांच में चिल्ला दरबार से कई लड़कियों और महिलाओं के क्रॉस मार्क लगे हुई तस्वीरे भी मिली है जिससे लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।

जिसके बाद पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को भांपते हुए चिल्ला दरबार संचालित करने वाले मौलवी के खिलाफ छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तो वही इस मामले में सूबे के गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी बिलासपुर पुलिस को टैग करते हुए बकायदा एक ट्वीट किया है जिसमें उनके द्वारा इस मामले में पुलिस को कड़ी कार्यवाही कर उन्हें सूचित करने निर्देशित किया है और साथ ही गृहमंत्री ने ट्वीट में यह भी लिखा है कि ऐसी गैर सरकारी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!