छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

छग के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत.. पोस्टकर्ता युवक है रायगढ़ निवासी.. आईटी एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर सकती है पुलिस.. निगम नेता प्रतिपक्ष ..

बस्तर। प्रदेश के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रदेश भाजपा नेता, वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के कुछ युवा समर्थकों द्वारा स्थानीय पुलिस थाने में किसी केशव पटेल उर्फ सोनू पटेल पिता भूपदेव सिंह पटेल निवासी ग्राम गोर्रा, जिला रायगढ़ के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए विधिसम्मत धाराओं में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में शिकायत कर्ताओं द्वारा इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि कथित रूप से आरोपी युवक केशव पटेल उर्फ सोनू द्वारा लंबे समय सोशल मीडिया साइट्स पर ओपी चौधरी को लेकर लंबे समय से अपमानजनक पोस्ट और टिप्पणियां की जा रही है जिससे न सिर्फ सूबे के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है बल्कि उनके गृह ग्राम बायंग निवासियों के प्रति भी घृणा, वैमनश्यता, आक्रोश और शत्रुता उत्पन्न करने की कुचेष्टा की जा रही है जिससे कि विधि द्वारा स्थापित छग शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रति आम जन मानस के मन में वैमनश्यता भाव पैदा कर सरकार के प्रति जन समूह को आंदोलित करने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि आरोपी पोस्टकर्ता युवक द्वारा पूर्व में सोशल मीडिया साइट पर किए गए कुछ आपत्तिजनक पोस्ट्स जिसका हवाला लिखित शिकायत में शिकायत कर्ताओं द्वारा किया गया है उसमें रायगढ़ नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमति पूनम सोलंकी को लेकर भी पोस्ट किया गया है जिसमें कथित आरोपी युवक द्वारा लिखा गया है कि ओपी चौधरी और पूनम सोलंकी मेरे सामने न आएं, फिर शेष सभी भाजपा नेताओं का सम्मान होगा। वही एक दूसरे पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि ओपी चौधरी की औकात बताने के लिए 2 मिनट नहीं लगेगा।

बहरहाल, दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा शिकायत कर्ताओं युवकों को आश्वासन दिया गया है कि विवेचना उपरांत मामलें में दोषी पाए जाने पर आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!