रायगढ़ – गेरवानी स्थित नवदुर्गा इस्पात एंड फ्यूल पर हो सकती हैं बड़ी कार्यवाही…लिखित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पर्यावरण अधिकारी ने कहा…जो भी नियमों की अनदेखी करेगा सभी पर करेंगे सख्त कार्यवाही…

रायगढ़ – रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 10-12 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत गेरवानी के सराईपाली गाँव मे स्थित नवदुर्गा इस्पात एंड फ्यूल के खिलाफ मिले लिखित शिकायत पर आज संज्ञान लेते हुए जिला पर्यावरण अधिकारी श्री वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि अनियमितता पाये जाने पर जिला पर्यावरण विभाग नवदुर्गा इस्पात एंड फ्यूल के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा।

बता दें कि कुछ समय पहले एक स्थानीय पर्यावरण मित्र व सोशल एक्टिविस्ट के द्वारा रायगढ़ जिला पर्यावरण विभाग में गेरवानी स्थित नवदुर्गा इस्पात व फ्यूल के खिलाफ लिखित शिकायत की गई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने उक्त उद्योग पर फ्लाईऐश के निपटान में एनजीटी के नियमों व गाइडलाइन्स और छत्तीसगढ़ राज्य फ्लाईऐश निपटान अधिसूचना में वर्णित मापदंडों के अतिक्रमण करने का गंभीर आरोप लगाया गया था जिसके मुताबिक उक्त औद्योगिक इकाई द्वारा कई एकड़ समतल भूमि में बेतरतीब तरीके से लाखों टन फ्लाईऐश को डंप किया गया है जिससे कि क्षेत्र से लगे वनक्षेत्र व हज़ारों की जनाबादी वाले दर्ज़नों गांवों में बड़े स्तर पर प्रदूषण फैलने की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही हैं।
बता दें कि फ्लाईऐश निपटान को लेकर एनजीटी द्वारा जारी गाइडलाइन्स व छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक अवशिष्ट निपटान अधिसूचना में वर्णित मापदंडों का अतिक्रमण होता हैं तो जिला पर्यावरण विभाग ऐसी औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ करोड़ों रुपये के जुर्माने अथवा सीधे तालाबंदी की कार्यवाही करने को सक्षम होता हैं ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मर्तबा क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी श्री वर्मा नवदुर्गा इस्पात के खिलाफ किसी प्रकार की सख्त कार्यवाही करते भी हैं या फिर हमेशा की तरह अल्टीमेटम देकर अनियमितताओं को दुरुस्त करने का आदेश जारी करते हैं।