ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

जिंदल यार्ड से चोरी के मामले में कलमी के कबाड़ी को पुलिस ने किया अरेस्ट..गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने किया कोतरारोड थाने का घेराव..क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय है कबाड़ सिंडिकेट ….

रायगढ़। इस वक्त की बड़ी खबर कोतरा रोड थाना क्षेत्र से आ रही है जहां लगभग घंटे भर से स्थानीय कलमी गांव के 35 से 40 लोगों ने जिसमें महिलाओं की भी मौजूदगी है थाने पहुंच कर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विरोध किया जा रहा है। मामले में सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो मामला बीते माह नवंबर का है जिसमें दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक JSPL जिंदल प्लांट के एक अधिकारी की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कलमी स्थित जिंदल कंपनी के यार्ड से आयरन स्लग चोरी के मामले में संगीन धाराओं के तहत FIR दर्ज कर तीन लोगों को अरेस्ट कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। पुलिसिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी मामले की विवेचना में कलमी के ही किसी रमेश यादव (कबाड़ी) का नाम सामने आया है जिसके बाद कोतरा रोड थाना पुलिस द्वारा DSP सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में उक्त कबाड़ी युवक की गिरफ्तारी की गई है और आगे की औपचारिक कार्यवाही की जा रही है।

वही इस मामले में ट्विस्ट तब आया जब आज दोपहर करीबन साढ़े 11 बजे कुछ स्थानीय युवकों के नेतृत्व में पकड़े गए आरोपी रमेश यादव के गांव कलमी के करीब 35 से 40 लोग थाने पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और थाने का घेराव करने पहुंचे लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस के एक जवान द्वारा मामले को खत्म कराने के एवज में 1.5 लाख रुपए की मांग की गई थी। वही हमारे संवाददाता ने जब थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस पर जबरन दबाव बनाने के लिए यह आरोप लगाया जा रहा है और जो कार्यवाही रमेश यादव के खिलाफ की गई है वो विवेचना में सामने आए तथ्यों के आधार पर की गई है, और आगे भी इन्वेस्टिगेशन में जिसकी भी संलिप्तता सामने आयेगी, उसके खिलाफ विधिसम्मत कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!