छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

नहीं रहें युद्धवीर सिंह जूदेव…तड़के सुबह 4 बजे बैंगलौर के एक निजी हॉस्पिटल में ली अंतिम साँस…खबर मिलते ही पूरे जशपुर व रायगढ़ जिले में पसरा मातम…

रायगढ़ – जशपुर जिले से एक बेहद दुःखद और विचलित कर देने वाली खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक जशपुर के युवराज व चंद्रपुर के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव का आज तड़के बैंगलौर के एक निजी हॉस्पिटल में निधन हो गया है।

बता दें कि पूरे छत्तीसगढ़ में अपने प्रशंसकों व समर्थकों के बीच छोटू बाबा के नाम से मशहूर युद्धवीर सिंह जूदेव लंबे समय से लिवर संक्रमण की बीमारी से जूझ रहे थे और कुछ दिनों से उनका बैंगलौर के एक निजी हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा था जहाँ कल देर शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद आज तड़के सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। खबर मिलते ही पूरे छत्तीसगढ़ भाजपा सहित रायगढ़-जशपुर जिले में मातम पसर गया गया है।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!