अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

राजधानी रायपुर में तेलीबाँधा स्थित पेट्रोल पंप में देर रात पहले 2 युवतियों में मचाया हंगामा.. फिर बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सुपरवाइजर पर कर दिया चाकू से हमला…अब वीडियो हो रहा है वायरल…युवतियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के मामलें में अब लड़कियां भी पीछे नहीं रही हैं। ताज़ा घटना में दो युवतियों ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल लहूलुहान सुपरवाइजर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। बता दें कि बीतें साल भर से रायपुर जिले में चाकूबाजी की घटना में तेजी से इजाफा हो रहा है। पुलिस ने 800 से अधिक लोगों के चाकू जब्त किए हैं। जिले के युवक हों या युवतियां… चाकू के प्रति क्रेज बढ़ता जा रहा है. विगत 2 वर्ष में 14 सौ से अधिक लोगों ने ऑनलाइन चाकू मंगाए हैं। पुलिस ने एक अभियान चला कर चाकू जब्त किये हैं।

ताजा घटना राजधानी में बुधवार की रात की है, जब जय जवान जय किसान पेट्रोल पंप में लगभग 1 बजे दो युवतियां पहले आईं, थोड़ी देर बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड भी स्कूटी में सवार हो कर पहुंच गए। पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर को पहले झगड़ा करने के बहाने से धमकाने लगे। बाद में शराब पीने के लिए 300 रुपये की मांग की। जब सुपरवाइजर सचिन शर्मा को दो युवकों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। हमले के समय दोनों युवतियां काफी ड्रामा कर रही थीं। पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर समेत स्टॉफ को जान से मारने की धमकियां दे रही थीं। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई है।

गिरफ्तारी के दौरान हंगामा
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर जब पुलिस बैजनाथ पारा के एक लॉज में पहुंची, जहां दोनों युवती ठहरे हुए थे। युवती घर के जगह लंबे समय से लॉज में रह रही थीं। पुलिस को पहुंचते देख युवतियों ने जमकर हंगामा मचाया। युवतियों का हंगामा लॉज और थाने में चलता रहा। आखिरकार पुलिस ने दो युवती और एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!