ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़
रूस-यूक्रेन वॉर : रायगढ़-धरमजयगढ़ के तीनों मेडिकल स्टूडेंट्स सुरक्षित हंगरी बॉर्डर पहुँचे..24 फरवरी से 28 फरवरी तक यूक्रेन की राजधानी कीव के मेट्रो स्टेशन व बंकर में छुपकर अपनी जान बचाते रहें..

रूस-यूक्रेन वॉर की वजह से बीतें 24 फरवरी से यूक्रेन की राजधानी कीव में फँसे रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के मशहूर डॉ. खुर्शीद खान के बेटे कफील खुर्शीद, बेटी शिफा खुर्शीद व उनकी भतीजी अलीज़ा अपने साथियों के साथ सुरक्षित हंगरी बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं। ये सभी मेडिकल स्टूडेंट्स कल कीव मेट्रो ट्रेन से लवीव स्टेशन पहुंचे थे और वहां से दो बसों के जरिये हंगरी बॉर्डर पर पहुंच गये हैं जो राहत भरी बात है। बॉर्डर पर उनकी औपचारिक कागजी कार्यवाही, वीजा आदि प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। धरमजयगढ़ के छात्रों की शीघ्र ही भारत वापसी होगी।



