रायगढ़ – मासूम के साथ अनाचार के मामले में आरोपी को फाँसी दी जाए – पूनम सोलंकी..पीड़िता के परिवार जनों से मुलाकात के बाद पुलिस अधीक्षक से मिलकर की चर्चा

रायगढ :- भाजपा नेत्री व नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी का कहना है कि महिलाओ के खिलाफ अर्नगल वार्तालाप, अत्याचार, शोषण,कार्यस्थल पर घूरने वालो इशारे बाजी करने वालो को चिन्हित कर किसी भी हाल में बख्शा न जाये l जुट मिल क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ हुए अनाचार के मामले में नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेत्री पूनम सोलंकी ने आज महिला पार्षदो ईश कृपा तिर्की , रिमझिम मुक्तिनाथ के साथ पीड़िता व उसके परिवार जनों से मुलाकात कर आश्वश्त किया कि मामले के आरोपी को जुर्म की सजा अवश्य दिलाई जाएगी l
नेता प्रतिपक्ष पूनम को अपने बीच पाकर पीड़िता के परिवार जनों को सम्बल मिला l जिला चिकित्सालय में पीड़िता व उसके परिवार जनों से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा से मुलाकात हुई l नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौपा गया l ज्ञापन के जरिये यह मांग की गई कि जुट मिल थाना क्षेत्र में 10 जुलाई को अपराध क्रमांक 988 कर तहत नाबालिग बच्ची के साथ अनाचार का प्रयास करने वाले आरोपी शंकर चौहान को अविलंब सजा दिलाई जाए।

भाजपा नेत्री ने कहा कि लगातार अनाचार की बढ़ती घटनाये चिंतनीय है l महिलाओ के लेकर अभद्र टिका टिप्पणी ईशारे बाजी पीछा करने जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही है l इस वजह से महिलाओ के मध्य असुरक्षा व भय का वातावरण निर्मित हो रहा है l नारी सुरक्षा हेतु बनाये गए कठोर कानून भी नारी अस्मिता को सुरक्षा प्रदान करने में मददगार साबित नही हो रहे है ऐसी विषम परिस्थिति में महिलाओ की पूरी उम्मीद पुलिस विभाग पर है l ऐसे मामलों में शिकायत होने पर त्वरित संज्ञान लेने के अलावा आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ साथ आरोपी को सजा दिलाना सबसे आवश्यक कदम है।
महिलाओ से जुड़ी समस्याओ के मामलो की केश डायरी में अनावश्यक विलम्ब व महत्वपूर्ण जांच बिंदुओं की अनदेखी से आरोपियों को जमानत का लाभ मिल जाता है और वे सजा से बच जाते है जिससे पुनः अपराध की सम्भावनाओ को बल मिलता है l महिलाओ की भागीदारी समाज मे बराबर है l सभ्य समाज का दायित्व है कि कार्यस्थल में नारी सुरक्षा सुनिश्चित करे व ऐसी घटनाओ को रोकने के लिए गंभीरता दिखाए l महिलाओ से जुड़ी घटनाओं को रोके जाने के लिए पुलिस विभाग मददगार भूमिका का निर्वहन करता रहा है। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा से महिलाओ से जुड़ी समस्याओं का पूरी संजीदगी से हल का आश्वासन मांगा गया l पुलिस अधीक्षक को सौपे ज्ञापन में कहा कि जुट मिल में दर्ज मामले में त्वरित चार्ज सीट दाखिल की जाए ताकि आरोपी को फांसी के फंदे तक पहुंचाया जा सके। नेता प्रतिपक्ष पुनम सोंलकी ने कहा कि भविष्य में किसी भी महिला के शोषण व अत्याचार के मामले में संज्ञान नही लिया ज्यादाती तो दूरभाष पर उनसे सम्पर्क किया जा सकता है l अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक से भी सौजन्य मुलाकात की जानकारी दी गई l इस दौरान दुर्गा वाहिनी से जुड़े आरती साहू,वैभवी पंचाल,माहेश्वरी महंत,अन्नू सिदार ,रवीना यादव,कृष्णा यादव,नीलम डनसेना भी मौजूद रहे l