ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़
रायगढ़ – शहर के बीचों-बीच स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का अवैध धंधा..मुखबिर से मिली सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दी दबिश… आपत्तिजनक अवस्था में मिलें…स्पा-संचालिका सहित 4 युवतियों व ग्राहक पर पीटा एक्ट….

रायगढ़ – शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ अब तक पुलिसिया इनपुट से मिली जानकारी के मुताबिक शहीद चौक स्थित किसी स्पा सेंटर में कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के बाद दबिश दी।

जहाँ मौके पर एक युवक (ग्राहक ) व तीन युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिलने की जानकारी मिल रही हैं फ़िलहाल कोतवाली पुलिस स्पा संचालिका को भी पूछताछ के लिए थाने ले आयी है और इस मामलें में स्पा संचालिका सहित पकड़ी गई चारों युवतियों व ग्राहक पर पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं।
