छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

रायपुर – कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भूपेश सरकार का बड़ा फैसला…2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल…प्राइमरी के कक्षाओं का निर्णय पंचायत…

रायपुर – छत्तीसगढ़ की सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को खत्म हो गई। इसमें 2 अगस्त से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। दो साल से बंद स्कूल खोले जाएंगे। बैठक के बाद जानकारी देते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि तकनीकी शिक्षा, नर्सिंग जैसे संस्थान 2 अगस्त के बाद से खुल सकेंगे। कॉलेज में फाइनल ईयर की क्लास पहले लगेगी। 20 दिन के बाद यानी की 20 अगस्त के बाद सेकेंड और फर्स्ट ईयर की कक्षाएं शुरू होंगी। कॉलेज में स्टूडेंट्स का जाना जरूरी नहीं होगा। स्कूल में 50 प्रतिशत स्टूडेंट को बुलाया जाएगा। यानी एक दिन के गैप में स्टूडेंट स्कूल पहुंचेंगे।

स्कूल को लेकर कहा गया है कि शहरों में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं खुलेंगी। ऐसी ग्राम पंचायतें जहां कोविड के जीरो केस हैं वहां ग्राम पंचायत और पालक समिति आपस में तय करने के बाद प्राइमरी स्कूल खोल सकती हैं। शहरी इलाकों में पार्षद और स्कूल प्रबंधन के अलावा अभिभावकों की समिति ये तय करेगी। ये स्थानीय स्तर पर तय किया जाएगा, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

बता दें कि प्रदेश में बीतें डेढ़ महीने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगभग थम सी गयी थी लेकिन हफ्ते भर से प्रदेश के 8-10 जिलों में एक बार फिर कोरोना अपने पाँव पसारने लगा है ऐसे में स्कूल खोलने का निर्णय थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!