ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़हादसा
ऐश्वर्या पुरम कॉलोनी के सामने डंफर ने बाइक सवार युवकों को ठोंका.. बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर हुई मौत..चक्रधरनगर थाना क्षेत्र की घटना .. मौके पर पुलिस मौजूद..

रायगढ़। शहर के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है जहां अब से कुछ ही देर पूर्व लगभग शाम 5 बजे पंचधारी स्टॉप डेम के करीब स्थित ऐश्वर्यापुरम कॉलोनी के सामने एक डम्फर ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो जाने की जानकारी मिली है, हादसे की खबर मिलते ही चक्रधरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

बता दें कि हादसे के बाद स्थानीय रहवासी खासकर ऐश्वर्यापुरम कॉलोनी वासियों का आक्रोश भड़कने की खबर सामने आ रही है जिसे मौके पर मौजूद पुलिस समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश कर रही है वही जानकारी यह भी मिल रही है कि घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है और पुलिस द्वारा दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाया गया है।









