अतिक्रमण के विरुद्ध कलेक्टर कार्तिकेय गोयल हुए सख्त… राजस्व व वन विभाग के अफसरों को दिए स्पष्ट निर्देश.. कहीं से भी शिकायत आने पर त्वरित जांच कर कार्यवाही करें


रायगढ़, 30 जनवरी 2024। रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने रायगढ़ में तेजी से हो रहें सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी एसडीएम और तहसीलदार अपने क्षेत्रों में शहरी के साथ ग्रामीण इलाकों में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही दिखनी चाहिए। पटवारी को अपने हल्के के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। कहीं से भी शिकायत आने पर तत्काल जांच कर कार्यवाही करें। वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर कार्यवाही होनी चाहिए। इसमें कहीं कोताही न हो इसका खास खयाल रखें।

बता दें कि दो दिन पूर्व ही शहर के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक 27 वर्षीय युवा ढाबा संचालक की हत्या की घटना हुई है जिसके बाद से ही शहरवासियों में क्षेत्र में हो रहें अवैध अतिक्रमण और निर्माण को लेकर भू माफियाओं के विरुद्ध आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है।






