ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

रायगढ़ के बड़े सट्टा खाईवाल पप्पू और उसके साथियों पर सीएसपी एंड साइबर सेल टीम की बड़ी कार्यवाही.. लाखों रूपये की नकदी और सट्टापट्टी के साथ करीब दर्जन भर खाईवालों को लिया हिरासत में.. दूसरी पीढ़ी के सट्टा खाईवालों में “पप्पू” सबसे ज्यादा सक्रिय.. पिता पहले से ही जिला बदर…

रायगढ़। रायगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एसएसपी दिव्यांग पटेल ने निर्देशन पर सीएसपी आकाश शुक्ला और साइबर सेल हेड अभिनव उपाध्याय एंड टीम ने ज्वाइंट रेड करते हुए रायगढ़ के कुख्यात सट्टा खाईवाल कंगालू बरेठ (जिला बदर) के पेशेवर सट्टा खाईवाल पुत्र पप्पू बरेठ और उसके करीब दर्जन भर खाईवाल साथियों पर एक साथ छापेमार कार्यवाही करते हुए लाखों रुपए की सट्टा पट्टी और नकदी के साथ हिरासत में लिया है।

बरामद नकदी, मोबाइल और अन्य सामान

बता दें कि कंगालू बरेठ जो कि अब बीते कुछ महीनों से जिला बदर की कार्यवाही झेल रहा है, पिछले ढाई दशक से पूरे रायगढ़ जिले में सट्टा पट्टी के अवैध कारोबार का सेंटर हब बना हुआ है जिसके सट्टा नेटवर्क को ध्वस्त करने के इरादे से ही एसएसपी दिव्यांग पटेल ने कुछ महीने पूर्व ही जिले के सबसे कुख्यात सट्टा खाईवाल कंगालू बरेठ के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही कराते हुए उसे रायगढ़ सहित छह पड़ोसी जिलों से बाहर निष्कासित करा दिया था तब से उसके छोटे बेटे पप्पू बरेठ द्वारा ही अपने पिता कंगालू के सट्टा नेटवर्क का संचालन किया जा रहा था जिस पर आज एसएसपी दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देश पर सीएसपी आकाश शुक्ला एवं साइबर सेल हेड अभिनव उपाध्याय एंड टीम ने ज्वाइंट रेड करते हुए लाखों की नकदी और सट्टा पट्टी के साथ दूसरी पीढ़ी के सट्टा खाईवाल पप्पू बरेठ और उसके करीब दर्जन भर खाईवाल साथियों को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है।

मामले में सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो पप्पू और उसके खाईवाल साथियों के खिलाफ जूटमिल पुलिस छग जुआ सट्टा अधिनियम और आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी में है।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!