चलती बस में लगी आग : धुआं उठते ही यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान.. रेडिएटर में ओवर हीटिंग से लगी आग.. तेज गर्मी से हादसे की आशंका..वीडियो हुआ वायरल..


रायपुर। राजधानी रायपुर से एक डरा देने वाले हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला चलती बस में आग लगने से जुड़ा हुआ है जिस वक्त हादसा घटित हुआ, उस समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे



काला धुआं बस में फैलते ही खिड़कियों से कूदकर यात्रियों ने बचाई अपनी जान।

सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो रायपुर के अभनपुर में शनिवार को चलती बस में आग लग गई। बस में आग लगते ही उसमें सवार यात्रियों ने दरवाजे-खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। इस पूरी घटना का अब CCTV वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि आग बस के सामने वाले हिस्से से लगनी शुरू हुई, जिसके बाद बस में काला धुआं भरने लगा, साथ ही आग की लपटें भी ऊपर की साफ उठने लगी, तब बस में सवार यात्रियों ने जिसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी बस की खिड़कियों से कूदकर किसी तरह सभी यात्रियों ने अपनी जान बचाई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रेडिएटर में ओवर हीटिंग होने की वजह से बस में आगजनी की घटना हुई।






