ब्रेकिंग न्यूज़हादसा

रायगढ़। देलारी के गुरुश्री प्लांट में ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत.. छत मरम्मत कार्य के दौरान हुआ हादसा.. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस..

रायगढ़। जिला मुख्यालय से महज 12 किलो मीटर की दूरी पर पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित गेरवानी ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले देलारी गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक मजदूर की ऊंचाई से गिरकर मौत होने की जानकारी मिली है सूत्रों से मिली विश्वस्त जानकारी के मुताबिक हादसा देलारी गांव स्थित गुरूश्री प्लांट में हुआ है जहां प्लांट प्रबंधन द्वारा एस्बेस्टस सीट रिपेयरिंग (छत मरम्मत) का कार्य करवाया जा रहा था इस दौरान जगलेशवर राठिया पिता दशरथ राठिया उम्र लगभग 30 वर्ष की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त घटा जब जगलेशवर पुराने एस्बेस्ट्स सीट को हटा कर नया सीट लगाने उनके ऊपर चढ़कर रिपेयरिंग कार्य कर रहा था तभी एकाएक सीट टूटने से वह नीचे गिर गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए है और प्रारंभिक जांच कर आगे की कार्यवाही में जुट गए हैं।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!