अपराधब्रेकिंग न्यूज़रायपुर

पहले फेसबुक में हुई दोस्ती..फिर प्यार, सेक्स..अब युवक हो गया फरार….धमकी से तंग आकर युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर..

रायपुर की पुलिस अब 30 साल के एक युवक की तलाश में है। इस बदमाश ने एक लड़की से फेसबुक के जरिए दोस्ती कर ली। बातों से उस लड़की का विश्वास भी जीता। फिर उसी का फायदा उठाकर लड़की का रेप कर दिया। युवक की धमकियों से परेशान होकर युवती ने खम्हारडीह थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले में जल्द ही युवक को गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं। माना थाने में भी एक और रेप का मामला दर्ज किया गया है।

खम्हारडीह इलाके में ही रहने वाली 29 साल की युवती की शिकायत के मुताबिक, फेसबुक पर पिछले साल नवंबर में आरोपी आशीष ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। सोशल मीडिया पर दोस्ती होने के बाद बातें होने लगीं। अक्सर आशीष अपनी तस्वीरें युवती को भेजता था और उसकी भी मांगता था। दोनों ने अपने फोन नंबर एक दूसरे को दिए। बातें होने लगीं तो दोस्ती ने इश्क का रंग लेना शुरू किया। आशीष की बातों में आकर लड़की खम्हारडीह में ही उससे मिली। लड़के ने कहा कि पास में ही उसके ममेरे भाई का कमरा है। वहीं चलकर बातें करते हैं।

जान से मारने और बदनाम करने की दे रहा था धमकी

युवक लड़की को लेकर अपने भाई के घर चला गया। आशीष के आने पर भाई कमरे से बाहर चला गया। आशीष ने मौका पाकर दरवाजा बंद कर दिया और युवती से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। युवक ने जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी युवक भाग गया। युवती अपने घर आई। काफी दिनों तक वो रेप की बात छुपाती रही। इस बीच युवक उसे धमकाता रहता था। तंग आकर युवती ने पुलिस के पास जाने का फैसला लिया और इस घटना का खुलासा हुआ।

खबर स्त्रोत – दैनिक भास्कर

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!