नगर निगम में 15 सालों से अधिक समय से पदस्थ कर्मचारियों के तबादले हेतु राज्य निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत.. शिकायत में राजनीतिक पार्टियों से संबंधों का भी जिक्र.. इन 5 कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज.. करोड़पति कर्मचारी का भी …..

रायगढ़। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रायगढ़ नगर पालिक निगम में 15 सालों से अधिक समय से पदस्थ तृतीय वर्ग के कुछ कर्मचारियों के दूसरे नगर निगम अथवा नगर पंचायत में स्थानांतरण कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग में लिखित शिकायत दर्ज की गई है जिसमें शिकायत कर्ता सुश्री मनीषा कुलश्रेष्ठ द्वारा पांच कर्मचारियों मकरध्वज मालाकार, रमेश तांती, अनिल बाजपई, रामनारायण पटेल और अजय वर्मा के नामों का जिक्र करते हुए स्पष्ट रूप से आयोग को अवगत कराते हुए बताया गया है कि ये सभी कर्मचारी विगत 15 सालों से अधिक समय से रायगढ़ निगम में ही पदस्थ हैं और जिनके राजनीतिक पार्टियों से भी निजी संबंध है और साथ ही ये सभी पांच कर्मचारियों किसी न किसी भ्रष्टाचार में भी संलिप्त रहें है और वर्तमान में भी इनके द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है इस हेतु इन सभी पांच कर्मचारियों का यथाशीघ्र तबादला किया जाना नितांत आवश्यक प्रतीत होता है।

राज्य मुख्य निर्वाचन आयोग के नाम दिए गए लिखित शिकायत में आवेदिका द्वारा राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सवाल भी पूछा गया है कि आखिर किन नियमावली एवं आदेश के तहत ये सभी पांच कर्मचारी नगर निगम रायगढ़ के एक ही विभाग में सेवारत है….?











