थाने के सामने लूट और मारपीट करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ 8 गंभीर धाराओं में FIR दर्ज..5 महीने के भीतर थाने के सामने एक ही गुट के द्वारा दूसरी बार की गई मारपीट और दहशतगर्दी…SP दिव्यांग पटेल सख्त एक्शन लेने के मूड में…

रायगढ़। कल देर शाम जूटमिल थाना के सामने वहां से गुजर रहे तीन राहगीर युवकों से हुई लूटपाट और मारपीट की वारदात को जिला पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल काफी संजीदगी से लिया है और उनके निर्देशानुसार थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर और उनकी मुस्तैद टीम ने मामले के 7 नामजद आरोपियों एवं अन्य के खिलाफ BNS की आठ गंभीर धाराओं 126(2), 296, 115(2), 119(1), 309(6), 351(3), 191(2) तथा 190 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और सूत्रों की मानें तो सभी 7 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है जिन्हें अब कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में पुलिस तत्पर है।
वही इस मामले में अब यह भी जानकारी मिल रही है कि 5 ही महीने के भीतर जूटमिल थाना के सामने दो बार मारपीट कर क्षेत्र और शहर की शांत फिज़ा को अशांत कर पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती देने वाले आरोपियों का पुलिस पैदल जुलूस निकालकर कोर्ट में में पेश कर सकती है ताकि आम जनता के मन में व्याप्त डर की भावना को कम किया जा सकें।

नामजद आरोपीगण 👇
मामले में इन 7 नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 1.दीपक सिंह 2. बंटी सिंह 3. दीपक सिंह राजपूत 4. बुलेट उर्फ कृष्णा सिंह 5.सत्येंद्र सिंह 6. आकाश सिंह 7. करण चौहान ।
ये था पूरा मामला।
मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना देर शाम करीबन 8 बजे की है जब वहां से गुजर रहे तीन युवकों के साथ क्षेत्र के करीब एक दर्जन आदतन बदमाश युवकों द्वारा लूट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, मारपीट की उक्त घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जूटमिल थाने के सामने ही किस तरह से बेखौफ होकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है मानों इस थाना में कोई लॉ एंड ऑर्डर नाम की चीज ही नही है अथवा इन्हें पुलिस प्रशासन और कानून का कोई भय ही नही है…?

बता दें कि बीते 5 महीने के भीतर यह दूसरी वारदात है जब क्षेत्र के आदतन बदमाश युवकों द्वारा थाने के ठीक सामने ही मारपीट की वारदात की गई है कुछ स्थानीय लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि क्षेत्र के आदतन पेशेवर बदमाश युवकों का गुट एक बार पुनः सक्रिय हो गया है जो डेढ़ दशक पहले की अपनी बिहार स्टाईल गुंडागर्दी और रंगदारी की तर्ज पर क्षेत्र में फिर से अपनी दहशतगर्दी कायम करना चाहते है और आज की घटना उसी की परिणीति है ….! हालांकि आज जिस Rapid action के साथ जूटमिल थाना प्रभारी एंड टीम ने मामले के चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है और बाकी फरार आरोपियों की धरपकड़ में लग गई है उसे पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल का अपराध और अपराधियों के प्रति सख्त रवैया और जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी का ही हिस्सा माना जा रहा है कि अगर शहर की शांत फिज़ा में दहशत गर्दी का जहर घोलने की कोशिश कोई बदमाश तत्व करेगा तो उन्हें बख्शा नही जायेगा।