संजय कॉम्प्लेक्स स्थित “श्री श्याम मंदिर” में लाखों रुपए की चोरी… महज 10 मिनट के भीतर अज्ञात चोर ने दिया पूरे वारदात को अंजाम.. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना.. जांच में जुटी पुलिस..

रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र में बढ़ता क्राईम ग्राफ क्षेत्र के हजारों बाशिंदों के लिए परेशानी और चिंता का सबब बनते जा रहा है। आये दिन चोरी, मारपीट और छिनतई की घटना से आम जनमानस भयाक्रांत है लेकिन कोतवाली पुलिस बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में आज पर्यंत कामयाबी हासिल नही कर पाई है।
वही आज सुबह एक बार फिर कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई चोरी की एक बड़ी वारदात ने पूरे शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। मामला संजय कॉम्प्लेक्स सब्जी मंडी स्थित श्री श्याम मंदिर का है जहां एक अकेले अज्ञात चोर ने बीती रात करीब 1:20 से 1:30 बजे के बीच पीछे के रास्ते से मंदिर में प्रवेश किया और बाबा की श्री मुकुट, स्वर्ण निर्मित श्रृंगार सामान सहित दानपेटी लेकर फरार हो गया है।

मामले की खबर आज सुबह तब हुई जब रोज की तरह मंदिर के पुजारी पूजन करने मंदिर पहुंचे ! मंदिर में प्रवेश करते ही जब पुजारी जी की नजर बाबा और मंदिर कक्ष पर पड़ी तो वो देखते ही समझ गए कि चोरी की घटना घटित हुई है जिसकी जानकारी उनके द्वारा मंदिर समिति के अध्यक्ष सहित बाकी पदाधिकारियों को मोबाईल पर दी, जिसके बाद मंदिर के पदाधिकारियों द्वारा कोतवाली पुलिस को चोरी की जानकारी दी गई।
बहरहाल मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस स्निफर डॉग के साथ घटनास्थल पहुंच गई और मामले की प्रारंभिक जांच पड़ताल में जुट गई है।