छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़हादसा

NH 30 में भयंकर हादसा : तेज रफ्तार कार निर्माणाधीन पुल से टकराई .. कार में लगी भीषण आग.. कार में सवार चार युवकों की जलकर मौत..2 गंभीर रूप से घायल..

छत्तीसगढ़। NH 30 में देर रात 1 बजे एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है जिसमें एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई, जिससे कार में आग लग गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस भयंकर हादसे में कार में सवार 4 युवकों की जलकर मौत हो गई है और 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं
बताया जा रहा कार सवार नशे में थे जो कांकेर की ओर जा रहे थे घटना आतुर गांव के पास की है।

कार में फंसे 4 युवक जिंदा जले:हादसे की खबर मिलते ही कांकेर पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। कार में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कार में फंसे चार युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर मौजूद है और शवों को निकालकर जिला अस्पताल लाया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!