ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

गोलमाल है भई सब…. : सरकारी टेंडर में भी रायगढ़ में फोर्टिफाइड राइस महंगा..पड़ोसी जिलों से हजार रूपए का अंतर..रायगढ़ में 4967..जशपुर में 3971 तो बलौदाबाजार में 4065 रूपए प्रति क्विंटल का रेट..

रायगढ। एफआरके के सरकारी टेंडर में छग के सभी जिलों में इसके रेट में जमीन-आसमान का अंतर है। सेटिंग कहे या मार्कफेड की इस अजीबोगरीब टेंडर पॉलिसी का लूप होल,फोर्टिफाइड राइस सप्लाई के इस टेंडर में जो चावल रायगढ़ में 4967 रूपए में मिलेगा तो वही चावल पड़ोसी जिले जशपुर में 3971 और दुर्ग,बेमेतरा व कवर्धा में 4098 रूपए प्रति क्विंटल में मिलरों को मिलेगा। जिसका भुगतान बाद में सरकार करेगी।


वन नेशन वन राशन कार्ड के सरकारी टैग लाइन के साथ काम करने वाला खाद्य विभाग फोर्टिफाइड राइस के मामले में ऐसा न्याय नहीं कर पा रहा है। एफआरके राइस उपलब्ध कराने के लिए हुए सरकारी टेंडर में छग के सभी जिलों में इसके रेट में बहुत अंतर है। भौगोलिक रूप से बहुत बड़ा स्टेट नहीं होने के बाद भी एफआरके के रेट में कोई दो-चार प्रतिशत का नहीं बल्कि करीब 25 प्रतिशत तक का अंतर है। मार्कफेड द्वारा सभी जिलों में एफआरके के लिए आपूर्तिकर्ता के नाम टेंडर के माध्यम से फाइनल किए गए हैं। इसमें जिले के मिलरों को संबंधित फर्म से ही इसे खरीदना है। सूची के अनुसार जशपुर में इसका रेट 3971 रूपए प्रति क्विंटल है तो कोरिया में 4000,दुर्ग,बेमेतरा व कवर्धा में 4098,जांजगीर में 4619 तो वहीं रायगढ़ में 4967 और धमतरी में 4991 है। मतलब देखा जाए तो रायगढ़ में एफआरके का सरकारी रेट सबसे ज्यादा में दूसरे नंबर पर है। अब इसे मोनोपोली कहें या सरकारी टेंडर का लूप होल ! कि मिलरों को इन्हीं एजेंसी से इसी रेट में एफआरके खरीदना है। भले ही पड़ोसी जिले में इस रेट से 25 फीसदी सस्ता एफआरके भी क्यों ना मिल जाए।

ओपन मार्केट की जगह अब मोनोपोली 
एफआरके के लिए इसी साल से व्यवस्था बदली गई है। अब तक मिलर स्थानीय स्तर पर एफआरके खरीदकर पेमेंट के लिए मार्कफेड में बिल लगा देते थे लेकिन इस बार मार्कफेड ने टेंडर निकालकर एजेंसी के नाम फाइनल कर दिए हैं। ओपन मार्केट की जगह अब मोनोपोली हो जाने के कारण नहीं चाहते हुए भी मिलरों को संबंधित एजेंसी से ही फोर्टिफाइड राइस खरीदकर पेमेंट करना है। धान खरीदी में बदनाम हो चुके रायगढ़ व सारंगढ़ जिले में एफआरके लिए रायपुर की नमो ओवरसीज के अलावा गायत्री राइस मिल,श्री साईं ट्रेडर्स और क्रंचीफाई फूड को इसके लिए अधिकृत किया गया है।

पोषण के लिए पीडीएस में शामिल किया था एफआरके
राज्य शासन द्वारा अप्रैल 2023 से सामान्य राशन कार्ड के अतिरिक्त सभी राशन कार्डधारियों को फोर्टिफाइड चावल वितरण शुरू किया गया है। फोर्टिफाइड चावल कई पोषक तत्वों से युक्त है। इस चावल में आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी9, विटामिन बी12 सूक्ष्म तत्व मिश्रित किए जाते हैं और पीडीएस में करीब 1 प्रतिशत एफआरके राइस मिलाने के बाद ही वितरण किया जा रहा है। इसके लिए कस्टम मिलिंग के बाद मिलरों को एक प्रतिशत एफआरके मिलाकर देना जरूरी है।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!