ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़
पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के गुमशुदा भाई की मिली लाश..7 जुलाई से लापता थे पंचायत सचिव जयपाल सिंह..बच्ची को स्कूल छोड़ने के बाद रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे जयपाल..

रायगढ़, 30 जुलाई। जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी और चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है जहां बीते 7 जुलाई से लापता हुए जयपाल सिंह सिदार जो कि लैलूंगा के पूर्व विधायक चक्रधरसिंह सिदार के छोटे भाई थे कि सिसरिंगा जंगल क्षेत्र में लाश मिलने की सूचना मिल रही है हालांकि खबर लिखे जाने तक लाश की औपचारिक रूप से शिनाख्त नही हो पाई है।

बता दें कि बीते 7 जुलाई को अपनी बेटी को अपने कार से स्कूल छोड़ने के बाद जयपाल सिंह सिदार कार सहित रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे जिनकी गुमशुदगी की औपचारिक रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी लेकिन आज शाम उनकी डेड बॉडी मिलने से समूचे लैलूंगा क्षेत्र में मातम पसर गया है।
