ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

अदानी की पुरुंगा कोल माइंस हेतु प्रस्तावित जनसुनवाई का विरोध करने सैकड़ों की तादाद में पहुंचे ग्रामीण…जिला कलेक्ट्रेट का किया घेराव… ग्रामीणों को समर्थन देने पूर्व मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल व धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत भी मौके….

रायगढ़। आगामी 11 नवंबर को अंबुजा मेसर्स लिमिटेड (अदानी) द्वारा जनसुनवाई प्रस्तावित है, जिसमे पुरुंगा सहित चार गांव समरसिंघा, तेंदुमुडी और कोकेदार के आसपास कोयला खदान शुरू करने की योजना प्रस्तावित है जिसके विरोध में आज प्रभावित गांवों के सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया। घंटों तक कलेक्ट्रेट में सैकड़ों की तादाद में डटे ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना था कि चाहे कुछ भी हो जाए वो अपनी जमीन और जंगल का एक इंच भी अदाणी समूह के कोयला खदान में जाने नही देंगे। इस दौरान उनके विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने स्थानीय धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया और पूर्व मंत्री व वर्तमान खरसिया विधायक उमेश पटेल सहित बड़ी संख्या में रायगढ़ शहर के स्थानीय बाशिंदे भी पहुंचे थे।

ग्रामीणों का आरोप है कि जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए वे जनसुनवाई रोकने पहुंचे हैं। यह पूरा इलाका आदिवासी बहुल और हाथी प्रभावित क्षेत्र है और सबसे बड़ी बात ये है कि यहाँ पेशा एक्ट लागू है ऐसे में यहाँ खदान नहीं खुलनी चाहिए।

ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि यहाँ कभी ग्रामसभा हुई है न ही किसी ने भी ग्राम पंचायत ने अनुमति दी, फिर भी कंपनियों की ओर से जनसुनवाई कराई जा रही है, यहाँ फर्जी ग्रामसभा NOC दिखाकर प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।ग्रामीण कई दिनों से लगातार विरोध कर रहे हैं, आज उनके समर्थन में धरमजगढ़ विधायक लालजीत राठिया ,खरसिया विधायक उमेश पटेल भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के विरोध का पुरजोर समर्थन किया।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!