छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

वायरल वीडियो पर RAPID ACTION : वरिष्ठ अफसरों को गाली देना सीएसपी हेमप्रकाश नायक को पड़ा महंगा..ASP ने किया प्रभार मुक्त..

दुर्ग। अपने ही वरिष्ठ अधिकारियों को गंदी गालियां देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दुर्ग पुलिस विभाग ने तत्काल कार्रवाई की है। छावनी सीएसपी हेमप्रकाश नायक को उनके पद से हटा दिया गया है। यह घटना दुर्ग पुलिस विभाग में चल रहे आंतरिक विवाद का ज्वलंत उदाहरण बनी, जिसमें सीएसपी नायक अधिकारियों को भद्दी गालियां देते सुनाई दिए थे। इस अनुशासनहीनता के सामने आते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बिना देरी किए उन्हें तत्काल प्रभाव से छावनी सीएसपी के प्रभार से मुक्त कर दिया।

क्या था पूरा मामला और क्यों हुई कार्रवाई?

प्रकाश नायक को पूर्व में न्यायालय से संबंधित आरोपों के चलते आईजी ने पद से हटा दिया था। मगर नए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के आने के बाद आईजी के पुराने आदेश को दरकिनार कर उन्हें अस्थाई रूप से छावनी सीएसपी बनाया गया था। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह कथित तौर पर अपनी पुरानी खुन्नस निकालते हुए बड़े अधिकारियों को अपशब्द कहते सुनाई दिए। यह वीडियो पुलिस विभाग में हड़कंप मचाने का कारण बना।

एसपी कार्यालय का आदेश, तत्काल प्रभाव से फेरबदल

मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, दुर्ग द्वारा तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किया गया है।

जिसके अनुसार हेमप्रकाश नायक, उप पुलिस अधीक्षक, अजाक, दुर्ग के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी का अस्थाई कार्य संपादित किया जा रहा था, जिन्हें नपुअ, छावनी के प्रभार से मुक्त किया जाता है एवं अब वे उप पुलिस अधीक्षक, अजाक, जिला दुर्ग का कार्य यथावत संपादित करेंगे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को प्रभार

सीएसपी नायक को हटाने के बाद उनके स्थान पर तत्काल प्रभाव से व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आदेश के अनुसार अभिषेक झा, अति पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग अग्रिम आदेश पर्यन्त,अपने कार्य के साथ साथ नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी के कार्यों का संपादन एवं अनुविभाग का पर्यवेक्षण करेंगे। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस विभाग ने यह साफ संदेश दिया है कि उच्च पदों पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!