ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

घरघोड़ा में चोरी के कोयले से भरी 5 ट्रेलर पकड़ाई…लंबे समय से चल रहा था कोयले के अवैध तस्करी का खेल..SDOP सिद्धार्थ तिवारी ने की मामले की पुष्टि.. कहा आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा रही है..स्थानीय विपक्ष से जुड़े कोल ट्रांसपोर्टर की संलिप्तता आ रही है सामने : सूत्र

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एसडीओपी सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में लंबे समय से चल रहे कोयले के अवैध तस्करी और चोरी के धंधे में संलिप्त एक कुख्यात कोल ट्रांसपोर्टर की पांच ट्रेलरों को चोरी के कोयले के साथ स्थानीय पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो अवैध कोयले की चोरी और तस्करी करने वाला उक्त कोल ट्रांसपोर्टर लंबे समय से सिंडिकेट बनाकर जरायम कृत्य को अंजाम दे रहा था जिसमें एक से दो विपक्ष से जुड़े बड़े नेताओं का भी नाम सुनने में आ रहा था हालांकि यह तमाम जानकारी अब पुलिसिया जांच पड़ताल का विषय है।

बहरहाल मामले में जब हमारे संवाददाता ने एसडीओपी सिद्धार्थ तिवारी से बात की तो उन्होंने दो टूक शब्दों में साफ कर दिया कि घरघोड़ा थाने में चोरी के कोयले के साथ पकड़ी गई गाड़ियों और मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है और अगर आगे जांच और विवेचना में किसी सिंडिकेट अथवा गिरोह की संलिप्तता सामने आती है तो उसके खिलाफ भी विधिसम्मत कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, चाहे आरोपी कोई लेना भी क्यूं न हो…!

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!