ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

5 दिनों से लापता युवक की फांसी में लटकते मिली लाश.. परिजनों ने जताई “हत्या” की आशंका..घर से राशन लेने जाने निकला था मृतक.. जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 5 दिन पूर्व लापता हुए युवक की कल शाम फांसी में लटकते लाश मिली है। बता दें कि मृतक अमित बेहरा उम्र लगभग 27 साल निवासी बांसदाढ़, थाना लैलूंगा पांच दिनों से लापता था जो गुमशुदगी के दिन अपने घर से राशन लेने जाने के नाम से निकला था जिसके बाद से मृतक की कोई खबर नही थी और हताश परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

मामले में सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो आज शाम लैलूंगा से 7 किलोमीटर दूर सारसमाल जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकते लापता युवक अमित बेहरा की लाश मिली है वहीं मामले में मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है जिससे पूरा मामला फिलहाल उलझता हुआ दिखाई दे रहा है। बहरहाल सूचना मिलते ही लैलूंगा थाना प्रभारी गिरधारी साव और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी और फोरेंसिक टीम की सहायता से मौके से जरूरी साक्ष्यों को संकलित कर आगे की औपचारिक कानूनी कार्यवाही करने में जुट गई है।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!