
रायगढ़ – कल बीतें रविवार “राखी की रात” एक ही गुट के युवकों द्वारा शहर के मध्य-स्थल सत्तीगुड़ी चौक और दशरथ पान ठेला, कोतरारोड के पास दो अलग-अलग लोगों के साथ जोरदार मारपीट करने का मामला सामने आया है।
मामलें में मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना में प्रार्थी विनायक सिंह अपनी बहन के घर से राखी बंधवा कर लौट रहा था इस दौरान उसका परिवार भी साथ था तभी सत्तीगुड़ी चौक के पास विनायक सिंह का किसी बात को लेकर बाबू ठाकुर व उसके साथियों से विवाद हो गया था जिसमें बाबू ठाकुर व उसके साथियों ने मिलकर विनायक सिंह की बुरी तरह से पिटाई कर दी, मारपीट की इस घटना में विनायक सिंह लहूलुहान हो गया। बाद में विनायक की चाची रितु ने बाबू ठाकुर व उसके साथियों के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं।
वहीं दूसरी घटना में बाबू ठाकुर व उसके साथियों (विशाल ठाकुर व अज्जू यादव) ने धांगरडीपा निवासी पूरन वैष्णव के साथ कोतरारोड स्थित दशरथ पान ठेले के पास मारपीट की गयी।
नहीं बख्शें जाएंगे आरोपी – मनीष नागर, नगर कोतवाल
दोनों ही वारदात को नगर कोतवाल मनीष नागर काफी संवेदनशीलता के साथ लिया है और साफ कर दिया है कि शहर के शांत माहौल को खराब करने वाले गुंडा-तत्वों के खिलाफ रायगढ़ पुलिस सख्ती से निपटेगी, और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
कोतवाली पुलिस मामलें में की जाँच में जुट गई है हालांकि अब खबर यह भी मिल रही हैं कि इस वारदात को अंजाम देने वाले बाबू ठाकुर व उसके साथियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और सभी के खिलाफ वांछित धाराओं के साथ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही नगर कोतवाल द्वारा की जा रही हैं।
आदतन बदमाश हैं बाबू ठाकुर
बता दें कि दोनों ही मामलों में जिस बाबू ठाकुर का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आ रहा है वो रेल्वे बंगलापारा निवासी हैं और बीतें 2-3 सालों में ही इसके खिलाफ करीब दर्जन भर मामलें दर्ज हुए है। नाम न बताने की शर्त पर कुछ स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह युवक (बाबू ठाकुर) कई तरह के अलग-अलग नशे का आदी हैं और आये दिन अपने साथियों (गैंग) ईलाके में मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहता है पर इस युवक का ईलाके में खौफ इतना ज़्यादा हैं कि अधिकांश मामलों में लोग शिकायत तक ही दर्ज नहीं कराते हैं।
