अपराधब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

रायगढ़ – बिग-बैश लीग के क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लेते दो आरोपी गिरफ्तार..आरोपियों से करीब ढाई लाख रूपये की सट्टा-पट्टी के साथ 1 LED TV, 6 मोबाइल व नकदी बरामद..राजधानी कनेक्शन की मिल रही हैं जानकारी, एसपी के निर्देश पर नगर कोतवाल मनीष ने दोनों आरोपियों के बैंक एकाउंट को किया होल्ड..धर्मेंद्र व जावेद अभी भी अंडरग्राउंड होकर…

रायगढ़ – एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर तेज़ तर्रार नगर कोतवाल मनीष नागर जिले में सट्टा के अवैध कारोबार से जुड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने पर जुटे हैं। आज दूसरे दिन भी अभियान चलाकर कोतवाली पुलिस द्वारा क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा ले रहे दो आरोपियों पर कार्रवाई की गई है।

कल तारीख़ 25 जनवरी को शहर के विभिन्न स्थानों से कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर 10 सट्टा-पट्टी लिखने वालों को सट्टा लिखते पकड़ा गया था, जिनसे 10,120 रूपये नगदी एवं करीब 17000 रूपये के सट्टा के हिसाब की पर्ची मिली थी। वहीं आज तारीख 26 जनवरी के दोपहर टीआई मनीष नागर को उनके सूत्रों से सूचना मिली कि जोगीडीपा के मोहम्मद वसीम तथा चांदमारी के पिंटू हलवाई दोनों क्रिकेट मैच पर सट्टा लेते हैं। आज भी बिगबैश लीग के क्रिकेट मैच में दोनों ऑनलाइन मोबाइल पर सट्टा ले रहे हैं, सूचना से एसपी, सीएसपी रायगढ़ को अवगत कराकर उनके ‍दिशा निर्देशन पर कारवाई करने टीम बनाकर दोनों आरोपी मोहम्मद वसीम एवं पिंटू हलवाई के ठिकानों पर दबिश देकर पकड़ा गया।

पकड़े गये आरोपीगण सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर के मैच पर सट्टा लगाने वालों से मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा ले रहे थे। सटोरिए आरोपी मोहम्मद वसीम उम्र पिता बरकत मोहम्मद उम्र 34 साल निवासी जोगीडीपा रायगढ़ तथा आरोपी पिंटू हलवाई पिता स्वर्गीय कन्हैया हलवाई उम्र 33 वर्ष निवासी चांदमारी रायगढ़ के मोबाइल तथा बैंक खातों को चेक करने पर 15 विभिन्न खातों में आपसी लेनदेन किया गया है। इसके अलावा मो. वसीम द्वारा 14 अन्य खातों से लेनदेन एवं पिंटू हलवाई के द्वारा 04 अन्य व्यक्तियों से ट्रांजैक्शन का विवरण मिल रहा है। दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना लेनदेन का सौदा मुन्नू निवासी रायगढ़ के साथ करना बताएं। मुन्नू के पता तलाश करने पर कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश दिया गया जो अपने सकुनत से फरार है, पता तलाश जारी है।

दोनों आरोपियों के कब्जे से 1600 की दो सट्टा पट्टी एवं ₹1600 नगद तथा 06 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल, 1 LED TV, 1 केलकुलेटर एवं दो पेन की जब्ती की गई है । प्रारंभिक जांच में आरोपियों के सट्टा-पट्टी के तार रायपुर, भाटापारा एवं रायगढ़ के लोगों से जुड़े होने एवं इनके बीव लगभग ₹2,23,700 का हिसाब मिला है। टीआई कोतवाली द्वारा आरोपी वसीम मोहम्मद के पीएनबी बैंक खाता ढिमरापुर तथा पिंटू हलवाई के आंध्रा बैंक खाता को होल्ड कराया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर थाना कोतवाली में पृथक-पृथक धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है। कार्रवाई में निरीक्षक मनीष नागर, उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक विनोद शर्मा, उत्तम सारथी, पुष्पेन्द्र जाटवर, विपिन पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

दो दिनों से जारी सट्टे पर ताबड़तोड़ पुलिसिया कार्यवाही से शहर के तमाम सटोरियों में पुलिस का खौफ नज़र आने लगा है जानकारी यह भी मिल रही हैं कि कतिपय कुछ बड़े सटोरी अंडरग्राउंड होकर अपने सट्टे के कारोबार का पूरा नेटवर्क संचालित कर रहें हैं जिसमें धर्मेंद्र कोतरा व जावेद मधुबन का नाम सामने आ रहा है हालांकि हम किसी की भी प्रत्यक्ष संलिप्तता का प्रमाणिक दावा अपनी खबर में नहीं कर रहें हैं।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!