रायगढ़ – कल तहसील कार्यालय में जिला अधिवक्ता संघ Vs कर्मचारी संघ के हाइवोल्टेज सीन के बाद…सोशल नेटवर्किंग साइट पर वकील ने किया धमकी भरा-भड़काऊ पोस्ट..लिखा “कि दुष्ट राजस्व अधिकारी सुधर जाएं वरना अधिवक्ताओं के पास हत्यारों, किलरों व डकैतों का जमावड़ा होता हैं”

रायगढ़ – कल जिला मुख्यालय के तहसील कार्यालय में जिला अधिवक्ता संघ और तहसील कार्यालय के कर्मचारियों के मध्य हुए हाई वोल्टेज़ सीन के बाद तहसील कार्यालय में घुसकर ड्यूटीरत कर्मचारियों से मारपीट व गालीगलौज करने के मामलें में तीन वकीलों जितेंद्र शर्मा, दीपक मोड़क व कोमल साहू के खिलाफ नामज़द FIR आईपीसी की संगीन धाराओं 332, 186, 353, 294,323 व 34 के तहत दर्ज किया है वहीं वकीलों की ओर से की गई लिखित शिकायत पर चक्रधरनगर थाना पुलिस ने जल्द ही विवेचना शुरू करने की बात कही हैं लेकिन इन सब के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर किसी एक वकील (आईडी पर लिखी गयी जानकारी के मुताबिक) ने एक बार फिर से एक धमकी भरें भड़काऊ पोस्ट को करके पूरे माहौल का और भड़का दिया है।

उक्त धमकी भरें भड़काऊ पोस्ट को करने वाले H.L.KURREY द्वारा काफी आपत्तिजनक व असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया है जिसमें उन्होंने पोस्ट में कई मर्तबे अधिकारियों व मंत्रियों के खिलाफ बेहद भड़काऊ भाषा में टिप्पणी की गई हैं वहीं उन्होंने एक जगह अपनी पोस्ट में धमकी भरें लहज़े में सीधे तौर पर यहाँ तक लिखा हैं कि दुष्ट राजस्व अधिकारी सुधर जाएं वरना हम अधिवक्ताओं के पास हत्यारों, किलरों व डकैतों का बगिया (जमावड़ा) होता हैं।

बता दें कि जब वकील H.L.KURREY द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर किये गए इस विवादित पोस्ट को लेकर हमारे संवाददाता ने कानून विशेषज्ञों से उनकी राय जाननी चाही तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पूरा पोस्ट व्यक्तिविशेष व एक समूह विशेष के खिलाफ हैं जिस पर अगर कोई पुलिस में लिखित शिकायत करता है तो इस पर मानहानि का मामला तो बनता ही है पर साथ में आईटी एक्ट के उल्लंघन का मामला भी बन सकता हैं।
कुल मिलाकर देखा जाये तो अगर यह प्रमाणित हो जाता हैं कि इस पोस्ट को करने वाला व्यक्ति H.L.KURREY वाकई एक अधिवक्ता हैं जैसा कि उनकी फेसबुक आईडी में लिखा भी हुआ है तो कल से जिला अधिवक्ता संघ वर्सेज जिला कर्मचारी संघ के बीच चले आ रहें इस हाई वोल्टेज़ सीन में राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों को आम जनता की सहानुभूति मिल सकती हैं।


