प्रेस-विज्ञप्तिराजनीतिरायगढ़

रायगढ़। चुनाव हारकर भी दिल जीत लिया अंशु टुटेजा ने..आभार रैली निकालकर किया जनता का अभिवादन…

रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड नं 15 की सीट बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई थी,एग्जिट पोल ने भी इस सीट को लेकर जोरदार टक्कर होने की संभावना जताई थी और हुआ भी ऐसा ही भाजपा के युवा फायर ब्रांड नेता अंशु टुटेजा ने जोरदार टक्कर देते हुए शुरू के तीनों राउंड में लगातार अपनी बढ़त बनाई हुई थी आखरी के राउंड में महज कुछ वोटो से हार का सामना करना पड़ा। हारने के बाद भी अंशु टुटेजा पूरे शहर में एवं अपने वार्ड में चर्चा का विषय बने रहे और जब आज अंशु टुटेजा ने आभार रैली निकाली तो फिर से वार्ड वासियों का दिल जीत लिया सभी ने खूब सराहा,महिलाओं ने भावुक होकर आशीर्वाद दिया।

अंशु ने कहा हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार जनता के हर काम को करेगी मै अपने वार्डवासियों को आश्वस्त करता हूं कि हर समय मै अपने वार्ड वासियों के हर काम को प्राथमिकता के साथ करवाऊंगा ! नाली,सड़क,साफ सफाई,राशन कार्ड जैसे जरूरी काम के लिए जनता के बीच हमेशा रहूंगा,केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की हर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास सदैव करता रहूंगा…।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!