रायगढ़ – रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाये जा रहें “विशेष-अभियान” के दौरान एक बार फिर बजा नगर कोतवाल मनीष का डंका…सिर्फ दो दिनों की में 223 लोगों के खिलाफ की गई कार्यवाही..

“विशेष अभियान” में सबसे अधिक कोतवाली पुलिस की टीम की आबकारी एवं जुआ-सट्टा की कार्रवाई….
रायगढ़ : एसपी अभिषेक
मीणा के
दिशा
निर्देशन
एवं
ASP लखन
पटले
की चुस्त मॉनिटरिंग तले पूरे जिले
में
अवैध
शराब, जुआ-
सट्टे के खिलाफ विशेष
अभियान
चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में बीतें दो दिनों में तारीख 16 फरवरी व 17
फरवरी के दौरान जिले
के
विभिन्न
थानाक्षेत्र
अन्तर्गत
की
गई
कार्रवाई
में
130
व्यक्तियों
पर
अवैध
शराब
एक्ट
की कार्यवाही की गई हैं और 220
लीटर
महुआ
एवं
देशी
प्लेन
व
अंग्रेजी
शराब
की
जप्ती
की
गई
है
।
“विशेष
–अभियान”
के दौरान
विभिन्न
थानाक्षेत्र
अन्तर्गत
33
व्यक्तियों
को
52
पत्ती
ताश से
जुआ
खेलते
पकड़ा
गया
। जिसमें
15 हज़ार 550 रुपये की जप्ती जुआ-फड़ व जुआरियों
के
पास
से की गई हैं। इन
दो
दिनों
में
सट्टा
लिखने
वाले
60
व्यक्तियों
को
भी लगभग 46 हज़ार रुपये नकदी एवं
सट्टा
–पर्ची
के साथ पकड़ा गया हैं पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई हैं।

बता दें कि जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहें इस विशेष अभियान के दौरान सबसे ज़्यादा 37 कार्यवाही तेज़तर्रार नगर कोतवाल मनीष नागर के कोतवाली थाने में ही दर्ज किए गए हैं जिसमें से 22
लोगों को जुआ व सट्टा-पट्टी खेलते व लिखते हुए पकड़ा गया है तो वहीं 15 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। विशेष अभियान को लेकर जिलें के दोनों आला पुलिस अफसरों एसपी-एएसपी ने साफ कर दिया है कि यह अभियान अभी आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।