प्रेस-विज्ञप्तिरायगढ़

रायगढ़ : भूपेश जी, छत्तीसगढ़ महतारी का सिर और कितना झुकाओगे – विकास केडिया, अकलतरा निर्भया कांड को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बरसे विकास

रायगढ़ : रायगढ़ के पड़ोसी जिले जांजगीर चांपा के अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में अधेड़ महिला के साथ हुए बर्बरतापूर्ण रेप और दिल दहला देने वाले हत्याकांड की घटना को भूपेश बघेल सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति उदासीनता पूर्ण व्यवहार को जि़म्मेदार ठहराते हुए पूर्व भाजयुमों जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास केडिया ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए पूछा है कि भूपेश जी, छत्तीसगढ़ महतारी का सिर और कितना झुकाओगे..?

जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा नेता विकास केडिया ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही हिंसा, छेड़खानी और बलात्कार की घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन १२ बलात्कार की घटनाएं हो रही है जो कि यह बताने के लिए काफी है कि मौजूदा भूपेश सरकार बढ़ते महिला अपराधों और उनकी सुरक्षा को लेकर कितनी असंवेदनशील हो गई हैं जो कि सीधे तौर पर राज्य की नारी संस्कृति और छत्तीसगढ़ महतारी का सीधा अपमान करने जैसा है जिसके लिए राज्य की जनता इन्हें कभी मांफ नहीं करेगी।

आगे श्री केडिया ने कहा कि दो दिन पहले अकलतरा में घटित रेप और हत्या की खौफनाक वारदात प्रदेश की अकेली घटना नहीं है। पूरे प्रदेश में ख़ासकर राजधानी रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, भिलाई, रायगढ़ और जांजगीर जिलें में आए दिन छेड़खानी, बलात्कार, डकैती, हत्या और चाकूबाजी जैसी घटनाएं हो रही है जिसे रोकने में भूपेश सरकार पूरी से नाकाम रही है ऐसे में मौजूदा सरकार नैतिक रूप से सत्ता पे बनें रहने का हक खो चुकी हैं।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!