रायगढ़-पत्थलगांव स्टेट हाईवे के निर्माण को लेकर प्रदेश भाजपा से जुड़ी महिला नेत्रियों ने महामहिम राज्यपाल से मिलकर सौंपा ज्ञापन , यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कोल माइंस व उद्योगों के हिसाब से भी अति महत्वपूर्ण – सुषमा खलखो

रायपुर : रायगढ़ जिले को आदिवासी बाहुल्य जिले जशपुर से जोड़ने वाले एकमात्र स्टेट हाईवे के निर्माण और मरम्मत को लेकर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा से जुड़ी वरिष्ठ भाजपा नेत्रियों ने एकजुट होकर प्रयास शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में दो दिवस पूर्व भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत और प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा खलखो की अगुवाई में दर्जन भर से ज्यादा महिला नेत्रियों द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमति अनुसूईयां उईके जी से सौजन्य मुलाकात कर इस स्टेट हाईवे के निर्माण और मरम्मत को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा महिला नेत्रियों ने महामहिम राज्यपाल महोदया का ध्यानाकर्षण कराते हुए बताया है कि रायगढ़ पत्थलगांव हाईवे के निर्माण के लिए वर्ष २००० में ही शासन द्वारा ९२ करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी हैं और इसका विधिवत दो क्षेत्रीय विधायकों की मौजूदगी में शिलान्यास भी हो चुका है किंतु आज पर्यंत संभवत किसी तकनीकी समस्या अथवा अड़चन की वजह से इस बहुप्रतीक्षित स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है जिसकी वजह से रायगढ़ जिला मुख्यालय से पत्थलगांव और पत्थलगांव होकर जशपुर और अंबिकापुर के आवागमन में लोगों को भारी कष्ट का सामना करना पड़ता हैं क्योंकि इस स्टेट हाईवे की मौजूदा स्थिति बेहद खस्ताहाल है।

आगे क्षेत्र की रायगढ़ जिले की तेज तर्रार भाजपा नेत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा खलखो ने महामहिम राज्यपाल महोदया को यह भी बताया कि उक्त क्षेत्र में कोयले के बड़े बड़े खदानों के साथ साथ वृहद स्तर पर औद्यौगिक इकाइयां भी स्थापित है इस दृष्टि से भी इस स्टेट हाईवे का निर्माण होना बेहद आवश्यक है।
साथ ही औद्यौगिक इकाइयां होने की वजह से इस मार्ग पर आवागमन का भारी दबाव भी रहता है और चूंकि मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है इस वजह से आये दिन इस मार्ग में सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है जिससे बड़ी संख्या में जनहानि भी हो रही है इसे लेकर पूरे रायगढ़ और जशपुर जिले के बाशिदों में भारी आक्रोश भी पनपने लगा है।
आगे श्रीमति खलखो ने महामहिम राज्यपाल से इस स्टेट हाईवे का निर्माण अति शीघ्र कराने का निवेदन करते हुए कहा कि इस स्टेट हाईवे के निर्माण से रायगढ़ और जशपुर दोनों जिले की न सिर्फ़ रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी बल्कि दोनों जिले सहित पूरे राज्य की प्रशासनिक, व्यापारिक, औद्यौगिक और जनसामान्य की सुविधा में भी बड़ा इज़ाफा होगा जिससे पूरे राज्य की प्रगति होगी।