ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

जामपाली कोल माइंस से लापता हुए कर्मचारी मामले में जल्द मिल सकती हैं पुलिस को कामयाबी.. एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए पुलिस ने थाने में बैठाया.. माइंस से सटे एक खास गांव से जुड़ी हो सकती हैं पूरी “मिसिंग मिस्ट्री”..

रायगढ़। बीती १४ जनवरी की रात अचानक रहस्यमय ढंग से घरघोड़ा थाना अंतर्गत स्थित जामपाली कोल माइंस से लापता हुए ट्रांसपोर्ट कर्मचारी ईश्वर साव उर्फ छोटू की मिसिंग मिस्ट्री के मामले में आज पर्यंत जांच में जुटी घरघोड़ा थाना टीम को कोई विशेष कामयाबी नहीं मिल पाई है न ही अब तक इस मिसिंग मिस्ट्री से जुड़ी कोई ठोस जानकारी अथवा सुराग पुलिस के हाथ लगी है ऐसे में यह पूरा मामला और उलझता जा रहा है।

वहीं इस मामले में स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो आज देर शाम घरघोड़ा पुलिस द्वारा माइंस से सटे पुसल्दा गांव से किसी संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए उठाए जाने की जानकारी सामने आई है जिसकी पुष्टि भी थाना प्रभारी द्वारा हमारे संवाददाता को की गई हैं। हालांकि थाना प्रभारी ने हमारे संवाददाता से यह भी कहा कि फिलहाल इस मामले में पूरी सूक्ष्मता के साथ उनकी टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है और अभी जिस व्यक्ति को थाने लाया गया है उससे अभी पूछताछ जारी है।

बहरहाल इस मिसिंग मिस्ट्री के मामले में जब हमारे संवाददाता ने माइंस एरिया और उसके आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाने की कोशिश की तो किसी ने भी कुछ खास जानकारी नहीं दी लेकिन ज्यादातर लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि माइंस से सटे एक गांव के कतिपय लोगों (अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों)की भूमिका इस मामले में हो सकती है हालांकि किसी ने भी इस विषय में खुलकर कुछ भी नहीं कहा किंतु यह जरूर कहा कि माइंस से सटे इस गांव के कतिपय लोगों की सक्रियता देर रात माइंस एरिया के आसपास बनी रहती हैं जो अंधेरे का फायदा उठाकर देर रात कोयला और कबाड़ चोरी जैसे कार्यों के साथ साथ छिनतई जैसे कृत्य को भी अंजाम देते रहते हैं ऐसे में लोगों का कहना था कि इस बात की पूरी संभावना है कि इस मिसिंग मिस्ट्री के तार भी इसी पुसल्दा गांव से जु़ड़े हो..? और जल्द ही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही जांच पड़ताल और पूछताछ में इस पूरे रहस्यमय मिसिंग मिस्ट्री का खुलासा हो जाए…

वैसे हम यहां स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि उपरोक्त जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा अस्पष्ट तौर हमे दी गई है जिसकी प्रमाणिकता और सत्यता को लेकर हम कोई दावा नहीं करते हैं।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!