ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

खबर का असर : सावित्री नगर मीना बाजार क्षेत्र से आधा दर्जन से अधिक बाइक्स चोरी की खबर… तीन मामलों में FIR दर्ज.. सोशल मीडिया में पार्किंग ठेकेदार का बड़ा बयान… पीड़ित उनसे संपर्क करें तो वो भरपाई करने को तैयार है..

रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सावित्री नगर कॉलोनी के पास संचालित मीना बाजार क्षेत्र से बीते जन्माष्टमी की रात करीब आधा दर्जन से अधिक मोटर साईकिल चोरी होने की खबर मिल रही है पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि उनकी बात न तो मीना बाजार क्षेत्र में संचालित पार्किंग ठेकेदार सुन रहा है और न ही स्थानीय थाना पुलिस उनकी शिकायत को औपचारिक रूप से दर्ज कर रही है इस मामले में एक पीड़ित ग्रामीण ने रोते हुए बताया कि अभी तीन महीने पहले ही उसने एक लाख बीस हजार रुपए में बाइक खरीदी थी जो बीती रात सावित्री नगर मीना बाजार क्षेत्र से चोरी हो गई है और अब उसकी व्यथा को भी कोई नही सुन रहा है।

बता दें कि इस मामले को लेकर पीड़ितों से मिली जानकारी के बाद सबसे पहले हमारे न्यूज़ पोर्टल hallaabol.co.in ने ही खबर का प्रसारण किया था जिसके बाद तुरंत हरकत में आते हुए जूटमिल थाना पुलिस ने तीन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 के तहत FIR दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले में मीना बाजार पार्किंग में ठेका चलाने वाले व्यक्ति की ओर से भी बड़ा बयान सोशल मीडिया पर दिया गया था कि अगर किसी की बाईक चोरी मीना बाजार क्षेत्र से हुई है तो वे उसकी भरपाई करने को तैयार है…

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!