रायगढ़ की बहु ‘अमृता मूँधड़ा’ का गाया रामभजन “आए अवध में राम” यू ट्यूब पर मचा रहा है धूम…

रायगढ़। समूचे भारत में इस वक्त श्रीराम मंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा जोरों- शोरों से चल रही है। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम से भगवान श्रीराम जी की जो लहर उठी है उससे पूरा भारतवर्ष राममय हो गया है यही वजह भी है कि बीते एक दो महीने से म्यूजिक इंडस्ट्री भी भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबी दिखाई दे रही है। नित नए रामभजन आ रहे हैं मानों म्यूजिक इंडस्ट्री भी श्रीराम नाम के सागर में गोते लगा रहा हो। मौजूदा समय में गायिका स्वाति मिश्रा सहित कई ऐसे नई गायक गायिका, रामभजन से प्रसिद्धि हासिल कर चुके है और लाइमलाइट का हिस्सा बन रहे है।
यह कहना कोई अतिश्योक्ति पूर्ण नहीं होगा कि वर्तमान समय में भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में भगवान श्रीराम के भजन को लेकर एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है तो इस मामले में भला हमारी सांस्कृतिक नगरी रायगढ़ के कलाकार कैसे पीछे रहते…
इस कड़ी में एक नया नाम रायगढ़ शहर की रहने वाली श्रीरामभक्त पार्श्व गायिका श्रीमती अमृता अतुल मूँधड़ा का जुड़ गया है जिनके द्वारा दस दिन पूर्व ही यू ट्यूब चैनल “अमृता मूँधड़ा” पर गाया हुआ रामभजन “आए अवध में राम” काफी धूम मचा रहा है और जिसे लोगों की काफी सराहना भी मिल रही है। इस सुरीले भजन की सबसे खास बात यह है कि इसे न सिर्फ रायगढ़ की बेटी श्रीमति अमृता अतुल मूंदड़ा ने अपने सुरीली आवाज में गाया है बल्कि भजन के लिरिक्स भी उन्होंने स्वयं लिखा है और म्यूजिक भी स्वयं कंपोज्ड किया है। बता दें कि श्रीमति अमृता मूँधड़ा, रायगढ़ अंचल के प्रतिष्ठित कारोबारी श्री प्रकाशचंद्र मूँधड़ा, निवासी फ्रैंड्स कॉलोनी की पुत्रवधु है।