कोर्ट की सुनवाई के दौरान शहर के प्रतिष्ठित युवा अधिवक्ता आशीष मिश्रा के ऊपर हमला.. SDM कोर्ट के बाबू आरोपी गोविंद प्रधान को पुलिस ने किया अरेस्ट..पहले से शादीशुदा होकर दूसरी बीबी रखने के मामले में “भरण पोषण” को लेकर कोर्ट में चल रही थी सुनवाई..
पूर्व में भी आरोपी ,वकील अधिवक्ता विवाद के दौरान वकीलों को अंजाम भुगतने की दे चुका था धमकी

रायगढ़। शहर के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कोर्ट की सुनवाई के दौरान न्यायालय के भीतर ही एक गोविंद प्रधान नामक व्यक्ति द्वारा शहर के प्रतिष्ठित युवा अधिवक्ता आशीष मिश्रा पर हमला करने की बात सामने आई है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह घटना घटित हुई तब कोर्ट में मामले के SDM के बाबू गोविंद प्रधान के खिलाफ उनकी पहली बीबी द्वारा भरण पोषण हेतु न्यायालय में दायर किए गए प्रकरण की सुनवाई चल रही थी। बता दें कि आज से करीब ढाई साल पहले जब रायगढ़ तहसील के बाबूओं और अधिवक्ताओं के मध्य तनातनी हुई थी तब भी एसडीएम कोर्ट ने पदस्थ इसी बाबू गोविंद प्रधान द्वारा वकीलों को भविष्य में अंजाम भुगतने की खुली धमकी भी दी गई थी
वही यहां यह भी बताना लाज़िमी होगा कि गोविंद प्रधान पहले से ही शादीशुदा है और वर्तमान में उसके खिलाफ उसकी पहली बीबी द्वारा जो प्रकरण न्यायालय में दायर किया है उसके मुताबिक उसने पहली बीबी के होते हुए भी एक और शादी कर दूसरी बीबी बना चुका है जो कि सीधे तौर पर सिविल सेवा अधिनियम के अतिक्रमण का मामला है और ऐसे में शासन आरोपी को सरकारी सेवा से बर्खास्त तक सकती हैं।
बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की भीड़ एकत्रित हो गई है और चक्रधरनगर थाना पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी धर्मेंद्र प्रधान को हिरासत में ले लिया है।