फैमस वेब सीरीज “द ट्रायल” में काजोल के साथ के काम कर चुकी यंग एक्ट्रेस की मौत..सड़ी गली हालत में उसके ही अपार्टमेंट में मिली लाश.. बदबू से परेशान होकर पड़ोसियों ने दी थी पुलिस को सूचना..

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। काजोल के साथ वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस और कतर एयरवेज की पूर्व एयर होस्टेस नूर मालाबिका दास की असमय मौत की हो जाने की खबर मिल रही हैं सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो एक्ट्रेस को उनके मंबई के घर में मृत पाया गया है।
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी है। इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस की अचानक मौत की खबर ने हर किसी को हैरान-परेशान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 6 जून को नूर मालाबिका दास का शव उनके लोखंडवाला घर से बरामद किया। जहां एक्ट्रेस का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस का कहना है कि उन्होंने सुसाइड की है। हालांकि, मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि नूर मालाबिका के आस-पास रहने वालों को उनके घर से बदबू आ रही थी। पड़ोसियों ने जब ओशिवारा पुलिस को इस बारे में सूचना दी, तो उन्होंने एक्ट्रेस के घर का दरवाजा तोड़कर फ्लैट में जाकर चेक किया।अंदर घुसने पर पुलिस ने नूर का शव सड़ी-गली हालत में पंखे से लटका हुआ पाया। ये भी बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब नूर के घरवालों से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई भी सामने नहीं आया और ना किसी ने उनका शव लिया। ऐसे में पुलिस ने लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली NGO की मदद से रविवार को नूर का अंतिम संस्कार कर दिया है।







