ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़हादसा
रायगढ़। सड़क हादसे में SECL कर्मचारी की दर्दनाक मौत.. दो घायल.. अनियंत्रित कार में पीछे से टकराई बाईक.. कांच से कटा गला..
जांच में जुटी पुलिस..

रायगढ़। जिले के छाल थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक सड़क हादसे में एसईसीएल कर्मचारी विनय सिंह की मौके पर हीदर्दनाक मौत हो गई और दो अन्य युवक घायल हुए है, घटना छाल थाना क्षेत्र के बोजिया पुल के पास घटित हुई है।मामले में मिली जानकारी के मुताबिक बोजिया पुल के पास कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई, इसी दौरान पीछे बाईक से आ रहे एसईसीएल कर्मचारी विनय सिंह कार के पिछले हिस्से से टकरा गए और पीछे का विंड शील्ड ग्लास टूटकर उनके गले में घुस गया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही छाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्यवाही में जुट गई है।