ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़
जंगल में मना रहें थे मंगल..पहुँच गयी अभिनव की टीम….52 पत्तियों के साथ रंगे हाथों पकड़े गए शहर के कई वाइट कॉलर लोग…पकड़े गए जुआरियों में शहर के नामी व्यवसायिक परिवारों से जुड़े युवकों के साथ भाजपा के 2 युवा नेताओ के भी शामिल होने की खबर…

रायगढ़ – चक्रधरनगर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं जहाँ अब से कुछ देर पहले थाना क्षेत्र में स्थित वनक्षेत्र इको पार्क में चक्रधरनगर पुलिस ने छापेमार कार्यवाही करते हुए शहर के सफेदपोश लोगों को 52 पत्तियों के साथ रंग रैलियां मानते हुए अरेस्ट किया हैं सूत्रों से मिल रही जानकारी की मानें तो पकड़े गए जुआरियों में जहाँ रायगढ़ भाजपा से जुड़े दो युवा नेताओ के भी शामिल होने की खबर है तो वहीं शहर के कुछ नामी व्यवसायिक परिवारों से जुड़े रसूखदार युवकों के होने की भी बात सामने आई हैं।

