ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

देर रात जमुनाईन चौक पर मारपीट का एक आरोपी गिरफ्तार..हत्या के प्रयास और बलवा की धाराओं में भेजा जेल..अभी भी करीब आधा दर्जन के करीब आरोपी फरार.. गुंडा तत्वों के बढ़ते आतंक से शहरवासी खौफज़दा..शहर में आधा दर्जन से अधिक गुंडा गैंग सक्रिय..

रायगढ़,26 मई 2025 – रायगढ़ के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 24 मई की देर रात जमुनाईन चौक के पास युवकों के बीच हुए मारपीट के मामले में चक्रधरनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सज्जी फिलिप को गिरफ्तार कर उसे हत्या के प्रयास, बलवा सहित अन्य गंभीर धाराओं में रिमांड पर भेजा है।
           घटना की सूचना पुलिस को बसंत दास (48 वर्ष) ने दी, जिसने बताया कि 24 मई की रात करीब 11:30 बजे उसके मित्र चंद्रजीत सिंह ने फोन पर बताया कि आमंत्रण होटल के सामने जमुनाईन चौक के पास झगड़ा हो गया है। बसंत दास जब राजेन्द्र ठाकुर और शिव पांडे के साथ वहां पहुंचा तो देखा कि कुछ युवक चंद्रजीत सिंह से विवाद कर रहे थे। बीच-बचाव के प्रयास में बसंत दास को भी गालियां दी गईं और तभी एक युवक ने उस पर रॉड से हमला कर दिया, जो उसकी आंख के ऊपर लगा। बसंत दास और उसके साथी शिव पाण्डेय से मारपीट करने वाले युवक इसके बाद भी नही रुके और बीच चौक में बसंत दास और शिव पाण्डेय पर पिल पड़े, सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो शिव पाण्डेय जैसे तैसे वहां से बचकर भाग गया लेकिन बसंत दास को क्षेत्र के कुख्यात बदमाश सज्जी फिलिप और उसके आधा दर्जन के करीब बदमाश साथियों के कोप का भाजन बनना पड़ा, जिसके बाद बसंत दास को सड़क पर पटककर लात घूसों से जमकर पीटा गया..जैसे वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह स्थिति संभाली और बीच बचाव किया।


               जांच में रॉड से हमला करने वाले युवक की पहचान सज्जी फिलिप निवासी लोचननगर के रूप में हुई। साथ ही मारपीट में सुमित इजारदादर निवासी विजयपुर, गौरव साहू और हर्षदीप सिंह निवासी बेलादुला के नाम भी सामने आए है हालांकि मारपीट के वायरल वीडियो को देखने से साफ हो जाता है कि बीच रोड गुंडा गर्दी करने वाले गुंडा तत्वों की संख्या करीब दर्जन भर जरूर रही होगी…?? पुलिस ने घटना के संबंध में अपराध क्रमांक 216/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। बाद में सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले में हत्या के प्रयास व बलवा की धाराएं 109(1), 190, 190(2), 190(3) BNS जोड़ी गईं।


            थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर सज्जी फिलिप (24 वर्ष), निवासी लोचननगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

वैसे यहां यह भी बताना लाजिमी होगा कि इन दिनों शहर की शांत फिज़ा में दहशत का जहर घोलने वाले करीब आधा दर्जन गुंडा गैंग सक्रिय है जो आए दिन शहर के किसी न किसी इलाके में अपनी बेजा हरकतों और गुंडागर्दी से शहरवासियों के मन में अपनी दहशत बनाने खुलेआम मारपीट और हथियार बाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। जिन पर अंकुश लगाना रायगढ़ पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!