ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
PWD के अफसर की गाड़ी से युवक को लगी ठोकर… नशे में धुत युवक कार की चाबी लेकर भागा..सिग्नल चौक के सामने की घटना


रायगढ़। शहर के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र से एक विचित्र खबर सामने आ रही है जहां अब से कुछ दूर पहले किनारा बार के विपरीत मार्ग पर PWD विभाग के एक अफसर की कार से एक राहगीर युवक को मामूली टक्कर लग गई, लेकिन अफसर की कार से लगी ठोकर से क्षुब्ध युवक ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए दुर्घटनाकारित करने वाली उक्त कार को चाबी को निकालकर मौके से फरार हो गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो उक्त राहगीर शराब के नशे में था हालांकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि गलती कार चालक की भी थी खबर लिखे जाने तक कार मौके पर ही खड़ी हुई है।