फॉलोअपरायगढ़

श्री श्याम मंदिर में हुई लाखों की चोरी मामले में पुलिस के हाथ 48 घंटे बाद भी खाली..दो दिन तक चार संदेहियों को राउंड अप कर की गई थी पूछताछ…लेकिन कोई कामयाबी नही..

रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित श्री श्याम मंदिर में दो दिन पहले हुई तकरीबन 27 लाख की चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस के हाथ अब तक खाली है जबकि घटना को हुए लगभग 48 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो रायगढ़ पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर एवं शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी चोर की पतासाजी में दिन रात जुटी हुई है। शहर को स्तब्ध कर देने वाली इस चोरी कांड का चोर रहस्यमय ढंग से वारदात को अंजाम देकर गायब हो गया है। वही इस मामले में पहले दिन ही स्निफर डॉग की निशानदेही पर चार संदेहियों को पुलिस ने सावित्री नगर में लग रहे मीना बाजार क्षेत्र से पकड़ा था जिन्हें राउंड अप कर लगातार दो दिनों तक पूछताछ की गई है लेकिन यहां भी पुलिस को कुछ विशेष सफलता हासिल नही होने की खबर है।

मिली जानकारी के मुताबिक 13-14 जुलाई की रात्रि संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में अज्ञात चोर द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर श्री श्याम बाबा का सोने का मुकुट, कुंडल, 4 नग छत्र, गलपटिया तथा नगद राशि लगभग 2 लाख एवं कुल लगभग 25 लाख के सोने-चांदी के आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी की जा रही है।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!