SECL की बरौद व बिजारी कोल माइंस में “कोयले की ग्रेडिंग की हेराफेरी” का खेला एक बार फिर से शुरू..कुख्यात ट्रांसपोर्टर के गुर्गे कर रहे गुंडागर्दी : सूत्र , दूसरे ट्रांसपोर्टरों को डरा धमका कर एक ट्रांसपोर्टर डायरेक्ट घुसा रहा है अपनी गाड़ियां..

रायगढ़, 14 जुलाई। एसईसीएल की बरौद और बिजारी माइंस में एक बार फिर से गुंडागर्दी की खबरें सामने आ रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो दूसरे ट्रांसपोर्टरों को धमकाकर एक ही ट्रांसपोर्टर अपनी गाडिय़ां डायरेक्ट माइंस में घुसा रहा है। इस वजह से खदान में तनाव है। इसकी शिकायत की गई है। घरघोड़ा क्षेत्र में एसईसीएल की माइंस में वर्चस्व की लड़ाई हमेशा से रही है। ट्रांसपोर्टरों के बीच तनाव हमेशा रहा है। बीच में कुछ सख्ती बरतने पर माहौल थोड़ा ठीक हुआ था लेकिन अब वापस से पुरानी स्थिति बन रही है। बरौद और बिजारी में एक बार फिर से ट्रांसपोर्टरों के बीच टकराव होने लगा है।
एक ही ट्रांसपोर्टर की आठ गाडिय़ां एक दिन में एक से अधिक राउंड मार रही हैं जबकि दूसरे ट्रांसपोर्टर एक ही ट्रिप ले रहे हैं, बताया जा रहा है कि ये आठ गाडिय़ां माइंस में डायरेक्ट एंट्री ले रही हैं। घरघोड़ा के एक ट्रांसपोर्टर के संरक्षण में गाडिय़ों में डीओ से अलग ग्रेड का कोयला लोड करवाया जा रहा है। आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति की गाडिय़ों से कोयला ढुलाई की जा रही है। छोटे गाड़ी मालिकों से मारपीट भी की जा रही है। माइंस में सब एरिया मैनेजर की जानकारी में ग्रेड की हेराफेरी की जा रही है। इसकी शिकायत ट्रांसपोर्टर कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
चोरी का कोयला, बनाया साम्राज्य
बरौद और बिजारी माइंस में कोयला चोरी करके साम्राज्य खड़ा किया गया है। लंबे समय से अपने गुर्गों के जरिए माइंस का माहौल खराब किया जा रहा है। दूसरे ट्रांसपोर्टर की गाडिय़ां लाइन से एंट्री करती हैं लेकिन कुछ गाडिय़ां डायरेक्ट खदान में घुस रही हैं। पुलिस को भी इसकी शिकायत की गई है।
खबर स्रोत: केलो प्रवाह