ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

कुड़ुमकेला क्षेत्र में जुए का अवैध खेल खड़खुड़िया “स्ट्राइकर” जोरों पर.. रोजाना लाखों रुपए का हो रहा है खेला..एक BDC की भूमिका सहित पुलिस की कार्यशैली भी शक के दायरे में..?

रायगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में जुए का अवैध कारोबार खड़खुड़िया “स्ट्राइकर” एक बार फिर से जोर पकड़ रहा है। खासकर कुडुमकेला, नावाडीही और कुधरी है। इन गांवों में खुलेआम जुए का खेल खड़ जारी है, जहां हर रोज़ सैकड़ों लोग जुटते हैं और हजारों-लाखों रुपये की हार-जीत का खेल खेलाया जा रहा है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जुए का संचालन कुछ स्थानीय प्रभावशाली लोगों जिसमें एक BDC के नाम भी शामिल है द्वारा किया जा रहा है, जिनकी स्थानीय पुलिस से भी सांठगांठ की जनचर्चा भी क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रही है इन जगहों पर शाम होते ही अस्थायी अड्डों पर जुआरियों की भीड़ लग जाती है, और देर रात तक ये गतिविधियां चलती हैं।

खड़खुड़िया के इन सभी अड्डों पर शराबखोरी भी आम है, जिससे क्षेत्र का माहौल और अधिक खराब होता जा रहा है जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। खड़खुड़िया के बढ़ते कारोबार और दायरे से स्थानीय घरों में कलह बढ़ रही है, परिवार बर्बादी की कगार पर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को कई बार मौखिक और लिखित शिकायतें की गई हैं लेकिन स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता और संदेहास्पद चुप्पी उनकी समझ से परे हैं। कई ग्रामीणों का तो यह भी आरोप है कि पुलिस को जुआ संचालकों से “महीना” मिल रहा है, जिससे वे आंखें मूंदे बैठे हैं हालांकि हम ऐसा कोई दावा नही करते है और न ही ऐसे किसी आरोप की पुष्टि करते है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से इस जुए के अड्डों पर तत्काल छापा मारने और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!