90 लाख की लागत से बनी सड़क में महीने भर में ही पड़ गई दरारें…नगर निगम के वार्ड नंबर 21 का मामला.. बाराद्वार के ठेकेदार को 10 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का मिला है ठेका..

रायगढ़। रायगढ़ सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में इन दिनों सूबे के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कुशल नेतृत्व में रायगढ़ में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा जोरों पर है। विकास कार्यों को लेकर ओपी चौधरी जी का विजन भी स्पष्ट है कि गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जायेगा। लेकिन कतिपय भ्रष्ट किस्म के ठेकेदार भी है जो उनके विजन को दरकिनार कर ज्यादा लाभ अर्जित करने के लालच में गुणवत्ताविहीन निर्माण करने से भी नही कतरा रहे है।


ऐसे ही एक मामला नगर निगम क्षेत्र के वॉर्ड नंबर 21 में देखने को मिला है जहां बाराद्वार के ठेकेदार संजय केडिया की फर्म द्वारा लगभग महीने भर पहले ही खर्राघाट पुलिया पर बनी RCC सड़क में दरारें पड़ने लगी है हालांकि जब हमारे संवाददाता ने उक्त ठेकेदार से मोबाईल पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने अपने साईट इंजीनियर का नंबर देकर अपना पल्ला झाड़ दिया। वही मौके पर जाकर जब हमारे संवाददाता ने पुल की स्थिति को समझने की कोशिश की तो साइट इंजीनियर ने बताया कि अभी लाइटिंग और अन्य काम शेष है और काम फाइनल करने से पहले ही जो खामियां दिख रही है उसे सुधार दिया जायेगा।

बहरहाल नवनिर्मित सड़क का मौका मुआयना करने पर साफ पता चल रहा है कि इसके निर्माण में वांछित गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया है तभी इतनी जल्दी परतें उखड़ने लगी है और दरारें पड़ गई है। बता दें कि इस नवनिर्मित सड़क की लागत करीबन 90 लाख रुपए है जिसका फिलहाल भुगतान नही किया गया है। वही सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो उक्त ठेकेदार को निगम से करीब 10 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का ठेका मिला है।