जूटमिल पुलिस का फ्लॉप शो जारी..होंडा शोरूम में चोरी के पखवाड़े भर बाद एक ही रात में राधिका रेसिडेंसी के तीन फ्लैट्स में चोरी.. बिल्डिंग में लगे CCTV में कैद हुए चार चोर… पेशेवर ढंग से चोरी की वारदात को दिया गया अंजाम….

रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र में बढ़ता अपराध इन दिनों क्षेत्र सहित शहर के आम जनमानस के लिए डर का सबब बनते जा रहा है। महज छह महीने के भीतर जूटमिल थाने के सामने मारपीट की दो बड़ी वारदात से जहां क्षेत्रवासी आज भी सकते में है वही अब क्षेत्र को चोर उचक्कों और बदमाशों ने अपना सुरक्षित अड्डा बना लिया है जिसकी पुष्टि महीने भर के भीतर अटल चौक में हुई मारपीट और बलवा की दो वारदातों से भी की जा सकती है जिसमें से एक मामले में आज भी बलवा कांड के सभी आरोपी पुलिसिया गिरफ्त से बाहर है तो वही पखवाड़े भर पहले जूटमिल थाने के ठीक सामने स्थित होंडा शो रूम में हुई चोरी की वारदात ने जूटमिल पुलिस की रात्रि ग़श्ती की पोल खोल कर रख दी थी।
ताजा मामला कल देर रात हुई सिलसिलेवार चोरी से जुड़ा हुआ है जहां कबीरचौक से महज डेढ़ दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित राधिका रेसिडेंसी अपार्टमेंट स्थित तीन फ्लैट्स में अज्ञात चार चोरों ने धावा बोलकर चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले ने भी एक बार फिर बता दिया है कि जूटमिल पुलिस की रात्रि ग़श्ती के दावे महज जुबानी है और जमीन पर इन दावों का कोई असर चोर उचक्कों और बदमाशों पर नही पड़ रहा है और वे बेखौफ होकर इत्मीनान से अपराध को अंजाम दे रहे हैं।
राधिका रेसिडेंसी अपार्टमेंट के तीन फ्लैट्स में हुई चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि चोरी की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले चोर कितने पेशेवर और तैयारी के साथ बिल्डिंग में प्रवेश किये और चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से रफूचक्कर भी हो गए, मानों उन्हें पहले से पता हो कि इस क्षेत्र विशेष में पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग जीरो है। बहरहाल खबर लिखे जाने तक इस बात का औपचारिक खुलासा न ही पीड़ित परिवार के द्वारा किया गया है और न ही पुलिस द्वारा कोई बयान जारी किया है कि किस फ्लैट्स में कितने की चोरी हुई है …!